अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से सुनाए गए फैसले के बाद यूपी की सियासत भी गरमा गई है. शनिवार को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ की खैर सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे हुए थे. जहां, मुख्यमंत्री अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी जिक्र किया. सीएम ने कहा कि भारत की संसाधनों से बनने वाला, भारत की जनता के टैक्स से चलने वाला एक ऐसा संस्थान जो अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों को कोई आरक्षण नहीं देता है, लेकिन मुसलमानों के लिए 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था दी जाती है.
सीएम ने आगे कहा कि भारत का संविधान अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों को आरक्षण की सुविधा देता है, लेकिन इस विश्वविद्यालय में इन लोगों को आरक्षण क्यों नहीं दिया जाता है. क्यों नहीं दिया जाता है, विश्वविद्यालय में इस जाति के लोगों को भी यह सुविधा मिलना चाहिए. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी नहीं चाहती है, बीएसपी नहीं चाहती है क्योंकि इन सबको अपना वोट बैंक बचाना है. ये लोग वोट बैंक के चक्कर में राष्ट्रीय अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.