फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। निवर्तमान सभासद पर रंगदारी मांगने और न देने पर जानमाल की धमकी देने व कार का शीश तोड़ देने का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
एसपी को दिये गये शिकायती पत्र में महावीरगंज द्वितीय निवासी शैलेन्द्र अग्निहोत्री पुत्र मुन्नू लाल अग्निहोत्री ने दर्शाया कि पीडि़त अपनी कार से जहानगंज से लौट रहा था। वह अपने घर के पास पहुंचा और अपनी कार खड़ी करने लगा। वैसे ही निवर्तमान सभासद संजीव बाजपेयी अपने साथी शिवम मिश्रा, बंटी यादव आदि के साथ आ गये और शराब पीने के लिए २ हजार रुपये मांगने लगे। मना करने पर मारपीट की और कार का शीशा तोड़ दिया। पीडि़त की पत्नी बाहर आ गयी, उसके साथ ही अशब्दों का प्रयोग किया। भीड़ हो जाने पर गाली-गलौज कर भाग गये। पीडि़त ने कहा कि घटना की जानकारी उसने कोतवाली में की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीडि़त ने दबंग के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग की है।