देश का आम बजट पेश, नौकरियों वाला बजट: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज देश का आम बजट पेश किया. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये पहला बजट था और इसपर पूरे देश की नजर थी. बजट में आंध्र प्रदेश, बिहार के विकास और युवाओं के रोजगार के लिए बड़े ऐलान हुए. सरकार ने मीडिल क्लास के लिए भी बड़ा ऐलान किया है. मोदी सरकार ने 7 लाख 75 हजार तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है. इसके अलावा कैंसर की तीन दवाएं, सोना-चांदी से बने गहने और चमड़े से बने सामान को भी सस्ता किया गया है.वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा समेत केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहे.

वित्त मंत्री ने कहा कि विदेशी कंपनियों पर कॉर्पोरेट टैक्स पर 5 प्रतिशत कम किया गया है. इसे 40 से 35 प्रतिशत कर दिया गया है. एजेंल टैक्स को खत्म किया जा रहा है. स्टार्ट अप्स को बढ़ावा देने के लिए इसे खत्म किया जा रहा है. इनकम टैक्स पर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. Standard deduction को बढ़ा दिया गया है. 50 हजार से ये 75 हजार कर दिया गया है. इसका फायदा नए टैक्स रिजीम वालों को ही होगा. बजट 2024 में सोने और चांदी पर सीमा कस्टम ड्यूटी में 6% की कटौती का प्रस्ताव किया गया है. इसके अलावा, वित्त मंत्री ने प्लैटिनम पर कस्टम ड्यूटीको घटाकर 6.4% करने का भी प्रस्ताव दिया है.

क्या-क्या हुए ऐलान?

  • पूर्वोत्तर राज्यों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी.
  • बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वोदय योजना तैयार करेंगे
  • सरकार देश के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय सहयोग नीति लाएगी
  • ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान
  • आंध्र प्रदेश को 15,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी
  • सरकार हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर उपलब्ध कराएगी, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा
  • सरकार रोजगार से जुड़ी तीन योजनाएं शुरू करेगी
  • पूर्वी क्षेत्र में औद्योगिक गलियारा बनाने का प्रस्ताव
  • अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे पर हम बिहार के गया में औद्योगिक विकास को समर्थन देंगे. यह पूर्वी क्षेत्र के विकास को गति देगा.
  • हम सड़क संपर्क परियोजनाओं के विकास में भी सहयोग देंगे – पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर राजमार्ग, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा और बक्सर में गंगा नदी पर 26,000 करोड़ रुपये की लागत से एक अतिरिक्त दो लेन का पुल.
  • सभी औपचारिक क्षेत्रों में नए-नए काम पर आने वाले सभी लोगों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा.
  • ईपीएफओ में पंजीकृत पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को 3 किस्तों में एक महीने का वेतन प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के तहत 15,000 रुपये तक दिया जाएगा.
  • पात्रता सीमा 1 लाख रुपये प्रति माह वेतन होगी. इस योजना से 210 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा.
  • सरकार जलवायु-अनुकूल बीज विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र, विशेषज्ञों और अन्य को धन उपलब्ध कराएगी
  • सरकार नौकरी बाजार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ अंशदान देकर प्रोत्साहन देगी
  • सरकार झींगा के पालन और विपणन के लिए वित्त उपलब्ध कराएगी
  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों में तेजी लाना नीतिगत लक्ष्य
  • सब्जी उत्पादन एवं आपूर्ति शृंखला के लिए अधिक एफपीओ का गठन किया जाएगा, कृषि भूमि एवं किसानों का रिकॉर्ड डिजिटल करने पर बल.

न्यू रिजीम में ये होगा टैक्स स्लैब

  • 0-3 लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं
  • 3 से 7 लाख की आय पर 5 प्रतिशत टैक्स
  • 7 से 10 लाख की आय पर 10 प्रतिशत टैक्स
  • 10-12 लाख की आय पर 15 प्रतिशत टैक्स
  • 12-15 लाख की आय पर 20 प्रतिशत टैक्स
  • 15 लाख से ज्यादा पर 30 प्रतिशत टैक्स

एक करोड़ युवाओं को टॉप-500 कंपनियों में 12 महीने इंटर्नशिप और हर महीने भत्ता 

वित्त मंत्री निर्मण सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार एक करोड़ युवाओं को अगले पांच साल में टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देगी। यह इंटर्नशिप 12 महीने की होगी। इसमें युवाओं को कारोबार के वास्तविक माहौल को जानने और अलग-अलग पेशे की चुनौतियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इसके तहत युवाओं को हर महीने पांच हजार रुपये का भत्ता भी दिया जाएगा। यही नहीं, उन्हें एकमुश्त मदद के रूप में छह हजार रुपये दिए जाएंगे। कंपनियों को अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत प्रशिक्षण का खर्च और इंटर्नशिप की 10 फीसदी लागत को वहन करना होगा।

बिहार को दी खास सौगात

वित्त मंत्री सीतारमण ने बिहार में 26,000 करोड़ के हाईवे बनाने की घोषणा की. केंद्र सरकार ने गंगा नदी पर दो नए पुल बनाने की घोषणा की है. बिहार के जिन जगहों में मेडिकल कॉलेज नहीं है, वहां केंद्र सरकार ने नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रावधान किया है. जहां एयरपोर्ट नहीं है, वहां पर एयरपोर्ट बनाने के लिए बिहार सरकार से प्रस्ताव मांगा गया है. 2 लाख 66 हजार करोड़ ग्रामीण विकास विभाग को केंद्र सरकार ने दिया है, पीरपैंती में 2,400 मेगावाट का पावर प्लांट बनाने की घोषणा की गई है. इससे बिहार में बिजली संकट दूर हो जाएगा. पूर्णिया से पटना सिक्स लेन हाईवे बनाने की घोषणा होनी चाहिए.निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय पर एक वक्तव्य भी प्रस्तुत किया.

बिहार के लिए बजट में एलान

  • नए एयरपोर्ट और पुल बनाए जाएंगे
  • बिहार सरकार की अतिरिक्त मदद की मांग को माना जाएगा
  • पटना-पूर्णिया और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा
  • गया और दरभंगा में भी एक्सप्रेसवे बनेगा
  • बक्सर में गंगा पर दो लेन वाला पुल बनाया जाएगा
  • बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा में सड़कों के काम में तेज़ी लाएंगे
  • अमृतसर कोलकाता औद्योगिक गलियारे के तहत गया में औद्योगिक केंद्र का विकास करेंगे
  • बिहार बाढ़ से प्रभावित रहा है, बाढ़ रोकने के लिए लगाए जाने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए 11 हज़ार करोड़ रुपये दिए जाएंगे
  • बिहार के गया में विष्णुपद और महाबोधि मंदिर को काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर ही बनाया जाएगा

परिवहन मंत्रालय के लिए 544128 करोड़ रुपये का प्रावधान

बजट 2024-25 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को सबसे ज्यादा पैसा मिला है. यह मंत्रालय नितिन गडकरी के पास है. बजट में नितिन गडकरी के परिवहन मंत्रालय के लिए 544128 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

रक्षा मंत्रालय को 454773 करोड़ रु

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रक्षा मंत्रालय है, जो राजनाथ सिंह के पास है. बजट में रक्षा मंत्रालय के लिए 454773 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा गृह मंत्रालय के लिए 150983 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

कृषि के लिए 151851 करोड़ का प्रावधान

कृषि मंत्रालय के लिए बजट में 151851 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री के लिए 89287 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. यह मंत्रालय जेपी नड्डा के पास है.इसके अलावा धर्मेंद्र प्रधान के शिक्षा मंत्रालय के लिए 125638 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वहीं, विदेश मंत्रालय के लिए 22155 करोड़ का प्रावधान किया गया है. शहरी विकास के लिए बजट में 82577 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.  इसके अलावा ऊर्जा मंत्रालय को 68769 करोड़ रुपये, आईटी और दूरसंचार मंत्रालय के लिए 116342 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वहीं, ग्रामीण विकास के लिए 265808 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा में 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए कहा, इस साल मैंने ग्रामीण अवसंरचना सहित ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

क्या है प्रधानमंत्री सूर्य मुफ्त बिजली योजना?

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने 15 फरवरी 2024 को की थीइस योजना का उद्देश्य देश में लगभग 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट तक बिजली हर महीने फ्री में उपलब्ध कराना हैसूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल खरीदने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी. बता दें कि सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति अपने घर की छत पर बिजली के लिए सोलर पैनल खरीदता है तो सरकार 1 किलोवाट के सोलर पैनल पर 30,000 रुपए, 2 किलोवाट सोलर पैनल पर 60,000 रुपए और 3 किलोवाट सोलर पैनल पर अधिकतम 78,000 रुपए की सब्सिडी राशि देगी.

रोज़गार के लिए बजट में क्या

  • केंद्र सरकार की ओर से पांच साल में 20 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी
  • घरेलू संस्थानों में पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन देने का एलान. हर साल एक लाख छात्रों को कर्ज की राशि पर तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज छूट के लिए वाउचर्स किए जाएंगे
  • रोज़गार, कौशल प्रशिक्षण और अन्य अवसरों की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पांच साल में दो लाख करोड़ रुपये ख़र्च किए जाएंगे. इससे 4.1 करोड़ युवाओं को होगा फ़ायदा
  • हब और स्पोक व्यवस्था के तहत पांच साल में एक हजार आईटीआई को हाईटेक किया जाएगा
  • शीर्ष कंपनियों में पांच साल में एक करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • पांच हजार रुपये मासिक मानदेय के साथ 12 महीने के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप.
  • ईपीएफओ में पंजीकृत पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों को एक महीने के वेतन का सीधा लाभ अनुदान, तीन किस्तों में 15 हजार रुपये तक दिए जाएंगे. सीमा- एक लाख रुपये प्रति महीना वेतन. दो करोड़ से ज़्यादा युवाओं को फ़ायदा होने की उम्मीद.

पहली बार नौकरी पाने वालों को तोहफा

सीतारमण ने कहा, “रोजगार और कौशल विकास सरकार की नौ प्राथमिकताओं में से एक है। इसके तहत पहली बार नौकरी करने वालों को बड़ी मदद मिलने जा रही है। संगठित क्षेत्र में पहली बार नौकरी की शुरुआत करने वालों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा। यह वेतन डीबीटी के जरिए तीन किस्तों में जारी होगा। इसकी अधिकतम राशि 15 हजार रुपये होगी। ईपीएफओ में पंजीकृत लोगों को यह मदद मिलेगी। योग्यता सीमा एक लाख रुपये प्रति माह होगी। इससे 2.10 करोड़ युवाओं को फायदा होगा।

पीएफ में एक महीने का योगदान

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार रोजगार से जुड़ी तीन योजनाएं शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि एक महीने का पीएफ (भविष्य निधि) योगदान प्रदान करके नौकरी बाजार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को प्रोत्साहन प्रदान करेगी। उन्होंने घोषणा की कि कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए देश में कामकाजी महिला छात्रावास स्थापित किए जाएंगे।

इन्हें मिलेगा 5,000 रुपये का मासिक भत्ता

  • प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 5,000 रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा
  • असम में बाढ़ नियंत्रण गतिविधियों के लिए केंद्र वित्तीय समर्थन देगा, बिहार में कोसी के लिए भी योजना
  • सरकार ऊर्जा सुरक्षा एवं बदलाव के लिए एक नीतिगत दस्तावेज लेकर आएगी
  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को अच्छी प्रतिक्रिया. 1.8 करोड़ लोगों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है
  • पूंजीगत व्यय के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया
  • एनसीएलटी के आने से 3.3 लाख करोड़ रुपये कर्जदाताओं को लौटाने में मदद मिली, दिवाला समाधान प्रक्रिया को तेज करने के लिए नए न्यायाधिकरण गठित किए जाएंगे
  • ऊर्जा सुरक्षा एवं बदलाव के लिए एक नीतिगत दस्तावेज लेकर आएगी सरकार
  • एनसीएलटी के आने से 3.3 लाख करोड़ रुपये कर्जदाताओं को लौटाने में मदद मिली, दिवाला समाधान प्रक्रिया को तेज करने के लिए नए न्यायाधिकरण गठित किए जाएंगे
  • पीएम आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत एक करोड़ परिवारों को 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश से आवास मुहैया कराए जाएंगे.
  • सरकार शहरी मकानों के लिए सस्ती दर पर कर्ज के लिए ब्याज सब्सिडी योजना लाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *