फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाईदूज त्योहार पर बाजार में रौनक दिखी। वहीं घरों में उत्साह के साथ बहनों ने भाई के तिलक लगाकर भाईदूज खिलायी। वहीं आवागमन को लेकर रोडवेज बस स्टैण्ड पर पूरे दिन भीड़ रही। सुबह से ही बस स्टैण्ड पहुंचकर बहनों ने भाईदूज खिलाने के लिए प्रस्थान किया। विभिन्न मार्गों पर बसों का आवागमन रहा। रोडवेज परिसर में जैसे ही बस आती थी तो तुरन्त भर जाती थी। सवारियां पहले से ही बसों का इंतजार कर रही थी। सुबह ८ बजे से लेकर दोपहर ११ बजे तक खचाखच बसें भरकर विभिन्न जिलों के लिए रवाना हुई। इस बार शासन द्वारा रोडवेज बसों का किराया बहनों के लिए माफ न होने के कारण प्राइवेट बस स्टैण्ड पर भी खासी भीड़ दिखायी पड़ी। आगरा, कानपुर, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, एटा, मैनपुरी के अलावा अन्य जनपदों के लिए बसों की मारामारी रही। काफी देर तक भाई-बहनों को बसों का इंतजार करना पड़ा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी तैैनात रही। धक्का-मुक्की के बीच सीट पर बैठने को लेकर कई बार सवारियां आपस में भिड़ गयी। दोपहर बाद भीड़ कुछ पड़ी और आसानी से लोगों ने सफर किया। सुबह से लेकर दोपहर तक सवारियों को बसों का इंतजार करना पड़ा। पूछताछ केंद्र प्रभारी ने बताया कि बसें पर्याप्त उपलब्ध है। त्योहार को लेकर सवारियां खूब निकली है। जिस बस का आधा घंटे में नम्बर आता था, त्योहार पर वह बस पांच मिनट से दस मिनट में रवाना की गई।