आक्रामक हुआ चक्रवाती तूफान: बंगाल-ओडिशा में बारिश, 135 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

इस दौरान 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और उनका वेग 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगा. चक्रवात ‘रेमल’ को लेकर जगह-जगह एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है

चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के अलर्ट के बीच कोलकाता में बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, ये तूफान अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई की आधी रात के आसपास बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंचेगा. चक्रवात तूफान ‘रेमल’ की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट को 21 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. रविवार दोपहर 12 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक कोलकाता के एयरपोर्ट से कोई विमान उड़ान नहीं भरेगी. इसके अलावा दर्जनों ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. चक्रवात ‘रेमल’ को लेकर मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. सोमनाथ दत्ता ने कहा कि इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और 26 मई की आधी रात के आसपास बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच से गुजरने की संभावना है. इस दौरान 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और उनका वेग 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगा. चक्रवात ‘रेमल’ को लेकर जगह-जगह एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है.

Kolkata, West Bengal: On cyclone Remal, IMD scientist Dr Somenath Dutta says, “It is likely to intensify into a severe cyclonic storm and cross between Bangladesh and adjoining West Bengal coasts around May 26 midnight with maximum sustained wind speed 110 to 120 kilometre per hour, gusting to 135 kilometres per hour.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *