फिल्मी गीतों पर युवतियां व युवाओं ने खेला गरबा, पुलिस की रही कड़ी सुरक्षा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वाईजेकेवीएस क्लब द्वारा सांस्कृतिक इवेंट डांडिया गरबा नाइट का आयोजन बढ़पुर स्थित मथुर मिलन गेस्ट हाउस में रंगारंग कार्यक्रम के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक मेजर सनीलदत्त व उनकी पत्नी अनीता द्विवेदी के अलावा नगर पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने शिरकत की। देर रात तक पांडाल में गुजराती थीम सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रंग बिरंगी लाइटों के बीच डांडिया व गरबा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य आयोजक संजीव बाथम ने बताया कि मिस एवं मिस्टर डांडिया, मिस डांडिया, बेस्ट ड्रेस के अलावा विभिन्न परिधानों के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवक व युवतियों को सम्मानित किया गया। बेस्ट डांडिया डांसर, बेस्ड गरबा डांस एवं डांसर व बेस्ट जोड़ी डांडिया व बेस्ट डांसर जोड़ी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। परिवारिक माहौल में नवरात्रि के समापन अवसर पर डांडिया गरबा नाइट सीज-५ का आयोजन हुआ। संचालन वैभव सोमवंशी व शिवम सोमवंशी ने संभाली। आये हुए युवा व युवतियों को हाथ में स्टीकर व माथे पर तिलक लगाकर प्रवेश कराया गया। इस मौके पर जितेन्द्र सिंह, विमलेश मिश्रा के अलावा आयोजन समिति के सदस्य ऋषभ राजपूत, गौरव कश्यप, अर्पित गुप्ता, अतिश साध, लकी कनौजिया, काव्य साध, सुरजीत कुमार, सौरभ शुक्ला, मनीष वर्मा, आकाश चौधरी, राहुल दीक्षित, आशीष श्रीवास्तव, राहुल वर्मा, प्रदीप जायसवाल, विशाल राजपूत, अनिकेत बाथम, नीलेश बाथम, निर्दोष शुक्ला, विशाल कश्यप आदि लोगों ने व्यवस्था देखी। गरबा नाइट के दौरान कादरीगेट थानाध्यक्ष आमोद सिंह के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स एवं महिला पुलिसकर्मी तैनात रहीं।