फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति के प्रदेश अध्यक्ष बृजकिशोर मिश्रा ने पत्र जारी कर कहा भारतीय इतिहास में २५ जून १९७५ काला दिवस के रुप में सदैव स्मरण किया जायेगा। जब अपनी सत्ता और कुर्सी सदा सर्वदा के लिए बनाये रखने की नियत से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल घोषित कर दिया और देश के बुद्धिजीवियों तथा अपने विरोधी राजनेताओं को मीसीडीआईआर के अंतर्गत कारागार में बंद कर दिया। देश की आजादी तानाशाह न छीन ली और आपातकाल लगा दिया। २५ जून को काला दिवस के रुप में मनाया जाता है। प्रेस क्लब लखनऊ में जिलाधिकारी लखनऊ के आवास के पास के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में शाम ४ बजे कार्यक्रम होगा। जिसमें लोकतंत्र सेनानी दी जलाकर आपातकाल के विरुद्ध अपनी आबाज बुलंद करेंगे और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही उन्हें सुविधायें देने के लिए ज्ञापन दिया जायेगा। साथ ही वक्तागण लखनऊ में अपने विचार रखेंगे।