यूपी में प्रभारी मंत्रियों के जिले बदले, जयवीर सिंह को आगरा और फर्रुखाबाद का प्रभार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को नए सिरे से जिलों की जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्रियों के पास 25-25 जिलों का प्रभार है और हर चार महीने में जिलों के प्रभार का रोटेशन किया जाएगा। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभारी मंत्री फील्ड में उतरकर जनता से मिलें, संवाद करें और जनसमस्याओं का समाधान कराएं। बैठक में तय किया गया कि हर मंत्री को मिले जिले में उनके उत्तरदायित्वों के निर्वहन में मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री भी मदद करेंगे। हर प्रभारी मंत्री को हर माह अपने प्रभार के जिले में दौरा करना होगा। इस दौरान रात्रि विश्राम वहीं होगा और केंद्र/राज्य सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए काम करना होगा। जनपदीय प्रवास की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जाएगा। जिलों में प्रवास के दौरान हर वर्ग से संवाद करने और विकास कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में प्रभारी मंत्रिगणों को मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए प्रमुख दिशा-निर्देश

  • जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में मंत्री प्रत्येक माह में कम से कम एक बार 24 घंटे के लिए अपने प्रभारी जनपद में प्रवास करेंगे.
  • शासन से संबंधित मुद्दों को प्रभारी मंत्री कोर कमेटी से चर्चा करके प्रत्येक माह शासन में संबंधित विभाग व मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके प्रस्तुत करेंगे.
  • जिले की समीक्षा बैठक में जनशिकायतों को मेरिट के आधार पर निस्तारित किया जाना है. कानून व सुरक्षा संबंधी विषयों, राजस्व विभाग से जुड़े हुए विषयों को जैसे वरासत, पैमाइश, नामांतरण, लैण्ड यूज सहित IGRS, CM Helpline आदि की समीक्षा कर मेरिट के आधार पर निस्तारण कराना है. इसकी समीक्षा की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय और संबंधित विभाग को अनिवार्य रूप से भेजी जानी चाहिए.
  • केन्द्र और राज्य सरकार की विकास परियोजनाओं, लोककल्याणकारी योजनाओं का स्थानीय स्तर पर प्रवास के दौरान भौतिक सत्यापन भी होना चाहिए.
  • निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों, ग्राम सचिवालय, क्रय केन्द्र, फेयर प्राइस शॉप, कृषि विज्ञान केन्द्र में से किसी एक का भौतिक निरीक्षण प्रवास के दौरान करना अपेक्षित है.
  • अटल आवासीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, विद्यालय, राजकीय महाविद्यालयों, निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण, पॉलीटेक्निक/आईटीआई के संचालन की समीक्षा की जाए.

योगी मंत्रिपरिषद की बैठक में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को मथुरा,एटा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा स्वतंत्रदेव सिंह को गोरखपुर और प्रयागराज के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं। जबकि सूर्य प्रताप शाही को अयोध्या, बहराइच का प्रभारी, मंत्री ओमप्रकार राजभर को सुल्तानपुर का प्रभारी, बेबीरानी मौर्य को झांसी और हाथरस की प्रभारी मंत्री, जेपीएस राठौर को बरेली और रामपुर का प्रभारी, लक्ष्मी नारायण चौधरी को अलीगढ़,कासगंज का प्रभारी, जयवीर सिंह को आगरा और फर्रुखाबाद का प्रभारी, नंद गोपाल गुप्ता को मिर्जापुर और बांदा का प्रभारी, अरविंद शर्मा को जौनपुर और भदोही का प्रभारी और दयाशंकर सिंह को देवरिया और प्रतापगढ़ का प्रभारी बनाया गया है।

लिस्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *