Headlines

डीएम ने दिव्यांग सहायता शिविर का फीता काटकर किया उद्घाटन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एसएन साध ट्रस्ट द्वारा डॉ0 रजनी सरीन के संयोजन में आयोजित दिव्यांग शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी वी0के0 सिंह ने फीता काटकर किया। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 सुवोध वर्मा भी उपस्थित रहे। जयपुर फुट नामक भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति के 5 विशेषज्ञ गणेश, मोनिका, शेखर, अवधेश, हलदर अपनी सेवा दे रहे है। ईएनटी के स्पेशलिस्ट डॉ0 शिखर सक्सेना तथा उनकी टीम परीक्षण कर मरीजों को ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क दवायें तथा कान की मशीन दे रहे है। दिव्यांग सेवा शिविर में एसएन साध ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी राकेश साध तथा चमकेश साध अपनी विशेष टीम के साथ सेवा दी। डॉ0 कार्तिकेय सिंह और डॉ0 केजी बाथम मरीजों का परीक्षण किया। गुरुवार को वॉटे गये उपकरण 28 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर, 20 छड़ी, 16 कैलीपर, 10 कृत्रिम पैर, 3 कृत्रिम हाथ, 20 वैशाखी, 08 वॉकर, 22 जोड़ी जूते, 61 कान की मशीन रही है। १५५ ने रजिस्ट्रेशन कराया। दिव्यागों को अपना आधार कार्ड लाना आवश्यक है। इस अवसर पर मधु साध, प्रिया साध, रीतेश साध, अमर साध, उदयपाल, विजय कुमार, आकाश सिंह कश्यप, शीष मेहरोत्रा, समाजसेवी संजय गर्ग, रोहित गर्ग, राहुल कश्यप, नितिन कश्यप, रजत कश्यप, सुजीत श्रीवास्तव, अंकुर पाठक, नरेश, जगदीश, रोविन साध, अनुभव सारस्वत, शेखर साध मौजूद रहे। शिविर 20 एवं 21 सितम्बर तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *