फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राज्य कर्मचारी महासंघ के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास भवन सभागार में एक सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में शिक्षकों की समस्याओं पर विचार किया गया। समस्त कर्मचारियों ने एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाली स्कीम को लागू किये जाने की मांग की। सफाई कर्मचारियों की लंबित मांगों पर भी विचार विमर्श हुआ। उनकी समस्याओं का समाधान किये जाने के लिए डीपीआरओ से मुलाकात कर समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा। मानव संपदा पर प्रापर्टी फीड कर्मचारियों की करायी जाये, यह अच्छा है, परन्तु साथ में विधायक व सांसद एवं जनप्रतिनिधियों पर भी लागू होना चाहिए। सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था लागू की जा रही है। जो कि बिना प्रशिक्षण कराये कर्मचारियों से गलतियां होने संभावना रहेगी। पहले प्रशिक्षण कराकर ई-फाइल व्यवस्था लागू की जाये। बैठक में मुख्य रुप से संरक्षक राकेश सारस्वत, अध्यक्ष दीपिका त्रिपाठी, महामंत्री प्रमोद कुमार दीक्षित, मजहर मोहम्मद खान, देवेश पटेल, लक्ष्मण सिंह, भुवनेश पाण्डेय, मारुत सिंह, अशोक कुमार, राममोहन भल्ला, आशीष शुक्ला, रवीश कुमार गौतम, प्रदीप, सुरेन्द्र पाल सिंह, शिवकुमार, राहुल यादव, नरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, उर्वेश कुमार, शिव मंगल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।