फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा चुनाव में युवाओं में भी वोट डालने को लेकर उत्साह दिखा। सुबह से ही नव युवा मतदाताओं ने वोट डाले। मुस्लिम क्षेत्रों में भी सुबह से ही बूथों पर लाइन लग गयी। युवा कांगे्रस के जिलाध्यक्ष अम्मार अली ने अपने समर्थकों के साथ वोट डाला और वोट डालने वाले मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए बूथ तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी लोग अपने जनपद का विकास के लिए मतदान अवश्य करें। गली-मोहल्लों में घर-घर जाकर मतदाताओं के वोट डलवाये। इस मौके पर उनके युवा समर्थक मौजू रहे।