कर्ज और फसल खराब होने से किसान व महिला ने दी जान

(हमीरपुर)। फसल सही न निकलने से आहत किसान की पत्नी ने रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।  मझगवां थाने के जराखर गांव निवासी लखन सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को गांव से बरात में शामिल होने क्षेत्र के गल्हिया गांव गए थे। शुक्रवार सुबह पत्नी स्वदेश (45) ने पशुबाड़े में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।  बेटी रोशनी का रिश्ता मुस्करा थाने के शिवनी गांव में तय कर दिया था।जिसकी शादी दो फरवरी को होनी है। परंतु खेती में उड़द व मूंगफली की फसल थी जो बारिश से खराब हो गई थी। इससे पत्नी चिंतित रहती थी। बताया कि पिता के नाम बीस बीघा जमीन है। जिस पर खेती कर परिवार का भरण पोषण करते है। वहीं मुस्करा थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव निवासी जितेंद्र कुमार राजपूत ने बताया कि उनके पिता राधाचरन उर्फ राधे (75) ने बृहस्पतिवार की रात 9.30 बजे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया कि उन्होंने इंडियन बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से करीब एक लाख का ऋण ले रखा था।दो साल पहले बहन की शादी के लिए 10 बीघा बंधक (गहन) रख दी थी। जिसे वह मुक्त नहीं करा पा रहे थे। इस कारण मानसिक रूप से परेशान रहते थे। इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *