शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर निकले किसान, हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज अलर्ट

पंजाब और हरियाणा के किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर निकल चुके हैं.पंजाब के 101 किसानों का एक जत्था आज दिल्ली की तरफ कूच कर रहा है. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शुक्रवार को किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी की ओर अपना मार्च पुलिस के लाठीचार्ज के बाद स्थगित कर दिया था. शनिवार को भी अपनी मांगों के समर्थन में किसान शंभू बॉर्डर पर डटे रहे और आंदोलन जारी रखा.  शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज की किसानों को रोकने की पूरी तैयारी है और हाईवे पर भी पुलिस नाके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. जत्थे में जाने वाले किसानों ने कहा कि वो शांतिपूर्ण तरीके से पैदल ही आगे जाना चाहते हैं और पुलिस उन पर जो भी कार्रवाई करेगी उसका वो सामना करेंगे. किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए हैं. मजबूती के साथ बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई है, जिससे प्रदर्शनकारी दिल्ली की ओर कूच न कर सकें. इसके साथ ही सड़कों पर लोहे की कीलें भी लगाई गई हैं. इस बीच, हरियाणा सरकार की ओर से अंबाला जिले के 11 गांवों में बल्क एसएमएस सेवा के साथ-साथ मोबाइल इंटरनेट को निलंबित करने का आदेश दिया गया है. यह निलंबन नौ दिसंबर तक लागू रहेगा.

https://twitter.com/i/status/1865647185473458641

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *