फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कहते हैं कि मन में अगर जज्बा कुछ कर दिखाने का हो तो कोई भी काम इतना कठिन नहीं है, जो आप करना सकें ऐसा ही कर दिखाया है जनपद के यूट्यूब सुरजीत सक्सेना ने। उन्होंने वर्ष 2023 में पहले सिल्वर बटन हासिल की थी, उसी वर्ष दिसम्बर में दूसरी गोल्डन बटन हासिल की। वर्ष 2024 में एक और सिल्वर व एक गोल्डन बटन हासिल कर हासिल जनपद का मान बढ़ाया। उनके यहां बधाई देने वालों का तांता लगा है।
दो साल में दूसरी गोल्डन बटन हासिल कर बढ़ाया जनपद का नाम
आज यूट्यूब में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सुरजीत सक्सेना की दूसरी गोल्डन बटन आ गई है। मात्र 2 साल में सुरजीत ने यूट्यूब चैनल से दो सिल्वर बटन और दो गोल्डन बटन हासिल कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव भटकुर्री निवासी किसान सुभाष चंद्र के पुत्र सुरजीत कुमार ग्रेटर नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। कोविड के दौरान वह घर चले आए थे और यूट्यूब पर रजिस्ट्रेशन कर राज शॉर्ट 52 व राज सक्सेना नाम से दो चैनल बना लिया थे।
कॉमेडी, भक्ति, इमोशनल वीडियो आये लोगों को खूब पसंद
यूट्यूब पर सुरजीत ने कॉमेडी, भक्ति, इमोशनल, लोगों जागरूक करने आदि जैसी वीडियो बनाने शुरू किया, देखते ही देखते लोगों ने उनके चैनल को पसंद करना शुरू कर दिया। सबसे पहले उनको सिल्वर बटन प्राप्त हुई, उसके बाद 3 अप्रैल 2023 में यूट्यूब से एक सिल्वर व एक गोल्डन बटन मिला। कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक गोल्डन बटन भी हासिल कर ली।
अब सुरजीत का फोकस डायमंड बटन पाने पर, करेंगे और मेहनत
सुरजीत कुमार ने बताया कि दो साल में उनको दो सिल्वर व दो गोल्डन बटन हासिल हुई है। अब वह डायमंड बटन पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।
शुरु में लोगों ने किया था विरोध, अब सब खुश
सुरजीत ने बताया की शुरुआत में परिवार के लोगों ने काफी विरोध किया था, लेकिन अब सभी बेहद खुश है दो-दो गोल्डन बटन मिलने पर परिवार सहित जनपद के सभी लोग दुआएं दे रहे हैं। लोग बधाइयां देने के लिए आ रहे हैं। सुजीत कहते हैं कि दर्शकों का प्यार ऐसे ही बना रहे तो जल्दी डायमंड बटन भी प्राप्त कर लेंगे।
एक वर्ष पहले थे 15 लाख सब्सक्राइबर, अब दोनो चैनल पर 40 लाख सब्सक्राइबर
उन्होंने बताया कि 1 साल पहले उनके यूट्यूब पर 15 लाख सब्सक्राइबर थे, 1 वर्ष में वही उनकी संख्या बढक़र 38 लाख हो गई है उन्होंने बताया कि उनका चैनल राज शॉर्ट 25 व सुरजीत सक्सेना दोनों चैनल पर 40 लाख सब्सक्राइबर है। जनपद में ये पहला यूट्यूबर है जिसके पास दो सिल्वर व दो गोल्डन बटन हासिल हुई है। लोग घर पहुंच कर सेल्फी ले रहे हैं।