फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 21वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के प्रतियोगिताओं/कार्यक्रमों के आयोजन हेतु समिति की बैठक स्टेट बैंक रोड स्थित डा0 ओमप्रकाश गुप्ता के सभागार में आयोजित हुई। अध्यक्ष डा0 संदीप शर्मा ने युवा महोत्सव में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों/प्रतियोगिताओं पर विचार रखने के लिए समिति के सभी सदस्यों से कहा। विचार विमर्श होने के बाद कार्यक्रमों व प्रतियोगितओं की रुपरेखा को मंजूरी दे दी गई। 2 जनवरी को प्रात: 10 बजे मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 3 जनवरी को नई शिक्षा नीति एनईपी-2020 कितनी उपयोगी विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 4 जनवरी को प्राकृति सौन्दर्य एवं स्मृति चित्रण विषय पर ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 6 जनवरी को गुलदस्ता सजाओ प्रतियोगिता, 7 जनवरी को शेफ क्वीन-फर्रुखाबाद, 9 जनवरी को सुबह 10 बजे एकल डांस, गु्रप डांस, 12 जनवरी को सुबह 9 बजे चौक से आवास विकास तक साइकिल रेस, चर्च कम्पाउण्ड में 100 मीटर रेस, आवास विकास से चौक फर्रुखाबाद तक 3 किमी0 रेस सभी प्रतियोगिता बालक-बालिकाओं के लिए, 13 जनवरी को सम्मान समारेह व पुरस्कार वितरण एवं विभिन्न समाजिक, प्रशासनिक हस्तियों को सम्मान व अवार्ड प्रदान किये जायेगें। समाजसेवा, साहित्य, युवा वीरता, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ आदर्श व्यापारी सम्मान, फर्रुखाबाद आदर्श नागरिक सम्मान प्रमुख है। 16 जनवरी को सुपर मॉडल, मिस्टर फर्रुखाबाद, मिस फर्रुखाबाद, मिसेज फर्रुखाबाद-2025, मिस कानपुर रीजन, मिस उत्तर प्रदेश, एफवाईएम-बीबी-मिस इंडिया-2025, मिस प्रिटी इंडिया, मिस ग्रांड इंडिया, मिस मॉडल, मिस्टर मॉडल, मिस्टर उत्तर प्रदेश, मिस्टर इंडिया, मिस्टर हैण्डसम इंडिया, मिसेज उत्तर प्रदेश, मिसेज इंडिया और मिसेज ग्राण्ड इंडिया, मिस टीन उत्तर प्रदेश एवं मिस टीन इंडिया का चयन किया जायेगा। १६ जनवरी को क्राउन सरेमनी होगी। 20 जनवरी को मिस, मिस्टर, मिसेज विजेताओं का सम्मान होगा। मिस एवं मिसेज सभी ब्यूटीविद वेन प्रतियोगिताओं के लिए चयन का आधार, बौद्धिक क्षमता, डे्रस वॉक व पसनाल्टी क्षमता के आधार पर होगा। १६ से २७ वर्ष के प्रतिभागी भाग ले सकते है। इस अवसर पर डा0 प्रभात गुप्ता, डा0 कृष्णकांत अक्षर, सुरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र त्रिपाठी, सुनील सक्सेना, हर्ष दुबे, हर्षित मिश्रा, शिवांगी चौहान, कुशाग्र सक्सेना, संजीव सिंह, सुमित कश्यप, अर्जुन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।