बिजली के साथ शार्ट सर्किट से घर की दूसरी मंजिल पर लगी आग

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बिजली के शार्ट सर्किट से घर में आग लग गयी। जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। पास पड़ोसियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज में मछली मंडी के पास बाशिद अली पुत्र शराफत खान की दूसरी मंजिल पर कमरे का दरवाजा बंद था। इस कमरे में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि कमरे का लेंटर तक चटक गया। पास पड़ोसियों ने समरसेबल चलकर आग पर काबू पाया। जिस समय आग लगी थी उस समय दूसरी मंजिल पर कोई महिला या कोई बच्चे या कोई घर का सदस्य नहीं था। घर वालों ने जान भी नहीं पाया। पड़ोसियों ने ऊपरी मंजिल पर जब धुआं निकलते देखा तो उनके घर की तरफ दौड़े और बताया कि आपके घर में आग लग गई। तब गृह स्वामिनी गुलीश बेगम अपने मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंची और चिल्लाने लगी कि घर में आग लग गई। तब तक पड़ोसी पहुंच चुके थे। उन्होंने घर का दरवाजा खोलकर पानी डालकर आग बुझाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *