एयर शो कार्यक्रम के दौरान हीटस्ट्रोक के कारण पांच लोगों की गई जान

चेन्नई के मरीना एयर फील्ड में हुए एयर शो के दौरान हुए हादसे के बाद तमिलनाडु सरकार और स्थानीय प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है। दरअसल, एयर शो के दौरान दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोगों की गर्मी के चलते तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दावा यह भी किया गया कि एक व्यक्ति की मौत हीट स्ट्रोक के चलते हुई।  इस बीच अन्नाद्रमुक नेता कोवई सत्यन ने तमिलनाडु की स्टालिन सरकार पर जमकर हमला बोला। स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम के इस्तीफे की मांग की और घटना को द्रमुक सरकार का कुप्रबंधन करार दिया। भारतीय वायु सेना द्वारा 15 लाख दर्शकों को जुटाने के लक्ष्य से लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए एयर शो का आयोजन किया गया था. लेकिन भीड़ और यातायात प्रबंधन को लेकर चेन्‍नई सिटी पुलिस और स्थानीय प्रशासन पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. तस्वीर में आप अनियंत्रित भीड़ को देख सकते हैं.

  • उचित पुलिस व्‍यवस्‍था नहीं होने के कारण वाहन सड़क पर दोनों ओर से बेतरतीब ढंग से प्रवेश कर गए और जिससे ज्‍यादातर सड़कों पर दो घंटे से अधिक समय तक जाम लग गया.
पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम  के महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने पहले दावा किया था कि एयर शो कार्यक्रम के दौरान हीटस्ट्रोक के कारण पांच लोगों की जान चली गई। इस बीच अन्नाद्रमुक नेता सत्यन ने कहा कि जब आपके पास एक अयोग्य व्यक्ति मुख्यमंत्री के रूप में हो, तो उसके मंत्रियों की परिषद भी अयोग्य ही होगी। आप इससे अच्छे परिणाम की उम्मीद नहीं कर सकते। एमके स्टालिन और उनका परिवार एयर-कंडीशन में बैठकर एयर शो का आनंद ले रहा था, जबकि लोगों को यह एयर शो देखने के लिए 5-10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।
  • आयोजन के बाद उस समय अफरातफरी मच गई जब पूरी भीड़ लौटने लगी. बीच रोड पर एक-एक इंच जगह पर कोई न कोई नजर आ रहा था. इसके साथ ही पीने के पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. तापमान बढ़ने और कोई सार्वजनिक परिवहन नहीं होने के कारण सैकड़ों लोगों को सार्वजनिक वाहन तक पहुंचने के लिए जाम से भरी सड़कों पर तीन से चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ा.
21 साल में पहली बार चेन्नई ने वायुसेना दिवस समारोह की मेजबानी की। उमस भरी गर्मी के बीच हजारों की संख्या में लोग एयर शो देखने पहुंचे। एयर शो में करीब 15 लाख लोगों ने शिरकत की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एयर शो खत्म होने के बाद भीषण गर्मी के चलते कई लोग बेहोश हो गए। इन लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
  • कई बच्चे बेहद थके हुए थे और बिना पानी के फुटपाथ पर बैठे थे. कई लोगों को बेहोश या थके हुए व्यक्तियों की देखभाल करते भी दिखे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *