गैस चूल्हे से खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग

सिलेंडर फटा, 500 मीटर दूर जा गिरे सिलेंडर के टुकड़े
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत शमशाबाद मोहल्ला इमादपुर थमरई में ममता पत्नी दुर्वेश अपने बच्चों के साथ घर में छप्पर के नीचे गैस सिलेंडर से जो प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत मिला हुआ था, उससे खाना बना रही थी, तभी पाइप से गैस लींकेज होने के कारण किसी प्रकार पाइप में आग लग गई। आग को बुझाने का प्रयास किया गया। पाइप से आग की तेज लपटें निकालने से छप्पर में आग लग गई। देखते देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कुछ मय बाद तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। धमाका इतना जबरदस्त था सिलेंडर के परखच्चे उड़ गये। जो गांव के इधर-उधर तीन चार सौ मीटर दूर जा गिरे। ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। तब तक घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। छप्पर में रखे हुए 20000 हजार रुपए भी जलकर रख हो गए। छात्र-छात्राओं के कपड़े, कॉपी, किताबें जलकर राख हो गईं। पीडि़त ने बताया कि हमारे यहां इमादपुर थमरई में अषाढ़ी पर प्राचीन मंदिर बराइन देवी का प्राचीन मेला लगता है। जो अषाढ़ शुक्ल पक्ष चौदस को लगने वाला है। जिसमें दुकान लगाने के लिए सामान खरीदकर लाए थे। वह भी सारा सामान जल गया है। काफी नुकसान होने के चलते दंपति रोते दिखायी पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *