जर्मन एम्बेसडर ने नई BMW में लटकाई नींबू-मिर्च, नारियल फोड़ा

भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन भारतीय संस्कृति और परंपराओं को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वह भारतीय संस्कृति में दिलचस्पी रखते हैं। दरअसल, जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने अपने ऑफिस के लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार ली है। इस कार में बैठने से पहले उन्होंने भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार कार में नींबू-मिर्ची बांधी और फिर नारियल फोड़ा। भारत में यह माना जाता है कि ऐसा करने से बुरी से सुरक्षा होती है। फिलिप एकरमैन का यह वीडियो उनके ऑफिस के बाहर शूट किया गया है। नई कार को लेकर एकरमैन ने कहा कि दिल्ली में सर्दियों के मौसम में प्रदूषण बहुत बढ़ता है, इसे कम करने में योगदान देने के लिए उन्होंने इलेक्ट्रिक कार में स्विच किया। उन्होंने कहा, “जर्मनी और भारत आपसी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है। इसे विकास के लिए साझेदारी समझौता कहा जाता है। सर्दियों के समय यहां प्रदुषण बहुत होता है और मुझे ऐसा लगता है कि इसे कम करने में हम सभी को योगदान देना चाहिए। मैं इलेक्ट्रिक वाहन लेना चाहता था। कुछ समय बाद मेरे कार्यालय ने बताया कि हमें एक इलेक्ट्रिक कार मिलेगी। इससे प्रदुषण कम होगा। यही हमारा मुख्य उद्देश्य है।”

बांधी नींबू-मिर्च, फोड़ा नारियल 

दरअसल, उन्हें नई ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) दिया गया है।कार में बैठने से पहले एकरमैन ने इसमें ‘नींबू-मिर्ची’ बांधी और फिर नारियल भी फोड़ा। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया है। उनके इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट सामने आए हैं। एक यूजर ने लिखा- एक स्वस्तिक भी बनाना चाहिए था। एक ने लिखा- देसी कल्चर, विदेशी मेहमान। वहीं एक ने लिखा- नींबू-मिर्च इंटरनेशनल हो गया।

पॉल्यूशन को कम करना उद्देश्य 

भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने इस अवसर पर कहा- “जर्मनी और भारत आपसी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। सर्दियों के समय में पर्यावरण प्रदूषण काफी ज्यादा हो जाता है। इसलिए मुझे लगा कि हमें पॉल्यूशन को कम करने में योगदान देना चाहिए। मैं एक इलेक्ट्रिक कार लेना चाहता था। मैंने इसके लिए अपने हेडक्वार्टर में बात की थी। थोड़े ही दिन बाद मेरी मांग को स्वीकार कर लिया गया। यह एक इलेक्ट्रिक कार है, जो प्रदूषण कम करती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *