नेपाल में यात्रियों से भरी गोरखपुर नंबर की बस नदी में गिरी, 14 की मौत, 17 घायल

नेपाल में आज शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है. 41 यात्रियों को लेकर जा रही यूपी नंबर की भारतीय बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है

जबकि 17 यात्री घायल हुए. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. नंबर प्लेट के आधार पर यह बस गोरखपुर की है और यह 20 अगस्त को नेपाल पहुंची थी.गोरखपुर से नेपाल गई बस केसरवानी ट्रेवल्स की बस (UP 53 FT 7623) है. नेपाली अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. मरने वालों में यात्रियों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. लगातार बारिश और खराब मौसम की वजह से राहत और बचाव अभियान में दिक्कत आ रही है.

दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

तनहुन जिले में हुई बस दुर्घटना पर रूपन्देही जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता, डीएसपी मनोहर भट्टा ने कहा, “बस 8 दिन के परमिट के साथ 20 अगस्त को रूपन्देही के बेलहिया चेक-पॉइंट (गोरखपुर) से नेपाल में प्रवेश की थी.” काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय पर्यटक बस के दुर्घटना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. दूतावास के आधिकारिक सोशल मीडिया X अकाउंट पर नंबर जारी किया गया है. इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर है +9779851107021.

अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से राजधानी काठमांडू की ओर जा रही थी. है. बताया जा रहा है कि यह हादसा आज शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे हुआ. यह हादसा तब हुआ जब बस अन्वुखैरेनी के आइना पहरा से मर्सियांगडी नदी में गिर गई.हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. हादसे के शिकार लोगों को नदी से निकालने की कोशिश की जा रही है. सशस्त्र पुलिस बल के प्रवक्ता कुमार न्यूपाने ने पुष्टि की है, “घटनास्थल से 14 शव बरामद कर लिए गए हैं.” महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. प्रारंभिक जानकारी मिली है कि ये श्रद्धालु जलगांव जिले के हैं. राज्य सरकार ने नेपाल दूतावास से संपर्क किया है. जलगांव के कलेक्टर नेपाल सीमा पर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के कलेक्टर के साथ लगातार संपर्क में हैं. हम नेपाल सरकार के समन्वय में शवों को महाराष्ट्र लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के संपर्क में हैं. महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन इकाई को भी समन्वय करने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्री गिरीश महाजन और अनिल पाटिल भी लगातार संपर्क में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *