शमशाबाद समृद्धि न्यूज। जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिकंदरपुर महमूद निवासी नाहिद खा का 5 वर्षीय पुत्र साहिल जो गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक का छात्र है गुरुवार को साहिल सिकंदरपुर महमूद से नीवलपुर जाने वाले गांव के रास्ते के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था उसी दौरान लोडर संख्या यूपी 76 के 7197 के चालक ने लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी तथा फरार हो गया| खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब यह नजारा देखा तो उनकी रूह कांप गई शोरगुल मचाया गया तो कुछ लोगों ने भाग रहे लोडर चालक का पीछा किया ग्राम नीवलपुर जहां एक ईट भट्टे के बाद दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया बताया गया है दुर्घटना को अंजाम देने वाला लोडर चालक स्वामी रिंकू पुत्र अमर सिंह निवासी नीवलपुर जो किसी कार्य से शमशाबाद गया था जहा से वापसी के दौरान गांव नीबल पुर जा रहा था ग्रामीणों की माने तो अनियंत्रित गति से दौड़ रहे लोडर के चालक ने लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी जिससे बालक दूर जा गिरा वही दुर्घटना के बाद मौके से भाग रहे लोडर की चपेट में आने से बालक की हालत ओर भी गंभीर हो गई जबकि अन्य बच्चे बाल-बाल बच गए|
दुर्घटना की सूचना शमशाबाद थाना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच पड़ताल की ग्रामीणों ने गंभीर अवस्था में बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य शमशाबाद में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया साहिल की मौत पर घर परिवार में कोहराम मच गया साहिल की मां शादाब बेगम बेटे के शब पर बुरी तरह बिलखकर उस लोडर चालक को कोस रही थी जिसने लापरवाही का परिचय देकर उसके बेटे को उससे छीन लिया था मृतक दो भाइयों में छोटा था बड़ा भाई सादीप बहन साहिल सभी रोग मृतक के शब पर आंसू बहा रहे थे।
लोगो के अनुसार जिस वक्त लोडर चालक दुर्घटना को अंजाम देकर मौके से भाग रहा था उस बक्त कुछ ग्रामीणों द्वारा सोर मचाकर उसका पीछा किया गया ग्राम नीबलपुर भट्टे के पास मृतक के चाचा अमन पुत्र लालू ने शोर मचा कर उसका रास्ता रोक लिया तथा ग्रामीणों की मदद से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया घटना की नांकरी में शमसाबाद थाना पुलिस का कहना था दुर्घटना की सूचना दी गई थी पुलिस को मौके पर भेजा गया था तहरीर फिलहाल नहीं दी गई मिलने पर कार्रवाई की जाएगी