कानपुर में हिट एंड रन, वकील को गाड़ी से कुचलकर मार डाला

कानपुर में ह‍िट एंड रन का मामला सामने आया है। रईसजादों ने रविवार देर रात एक सींचपाल को रौंद डाला। सींचपाल की गलती केवल इतनी थी कि उन्होंने एक वाहन को टक्कर मारकर भाग रही कार को आगे आकर रोकने की कोशिश की। युवकों ने उन्हें कार से रौंद डाला। घटना का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल है।

कानपुर के वीआईपी रोड पार्वती बंगला रोड का है. कोहना थाना क्षेत्र में इस घटना को अंजाम दिया गया. कानपुर के नवाब गंज क्षेत्र के रहने वाला वकील रवींद्र तिवारी उर्फ भोला तिवारी रैना मार्केट रोड से अपने  घर  की ओर आ रहे थे. तभी एक उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार से भोला तिवारी की कार का एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद भोला अपनी कार से बाहर निकले और टक्कर मारने वाली कार को रोकने लगे कार जब नहीं रुकी तो भोले कार की बोनट के सामने आ खड़े हो गए. वहीं सनकी कार चालक ने अपनी कार की स्पीड बढ़ा दी और वकील को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया. वकील को क्षेत्रीय लोग जैसे ही कानपुर के हैलट हॉस्पिटल लेकर गए वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. वकील की मौत की खबर पर अधिवक्ता की पैनी मंजू तिवारी ने बताया की उन्हे उनके पति भोला तिवारी के एक्सीडेंट में घायल होने की सूचना दी गई थी. लेकिन जब वो अस्पताल पहुंची तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी. पत्नी की मांग है कि पति को बेरहमी से रौंदने वाले को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि घायल व्यक्ति की शिनाख्त ग्वालटोली एफएम कालोनी निवासी 48 वर्षीय रविंद्र उर्फ भोला तिवारी के रूप में हुई है। रविंद्र तिवारी सिंचाई विभाग में सींचपाल के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने वकालत की पढ़ाई भी की है। बताया यह भी जा रहा है कि भोला तिवारी देर रात घर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें ही पीछे से टक्कर मार थी, जिसके बाद वह गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहे थे। वर्तमान में वह नवाबगंज में रहते हैं, जबकि उनका एफएम कालोनी में भी घर है।  कार नंबर के आधार पर सामने आया है कि कार शुभम विमल की है। कार चालक के पते पर छापा मारा गया, मगर वह नहीं मिला। कार में तीन से चार अन्य युवक भी सवार बताए जा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *