चंदौली में मानवता शर्मसार: बुजुर्ग अपनी नातिन का शव कंधों पर उठाकर इधर-उधर भटकता रहा

चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र के गांव अरंगी में सात साल की आरती की सर्पदंश से मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बॉडी किट में भरकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंप दिया। परिजन ऑटो से शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। यहां पुलिस कर्मी नहीं मिले। इस पर बदहवास बुजुर्ग चौधरी बिंद अपनी नातिन के शव को कंधे पर लेकर इधर-उधर भटकते रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।   कंदवा थाना क्षेत्र के अरंगी में गांव की 7 साल की बच्ची को शनिवार की देर रात जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। बच्ची के बुजुर्ग नाना चौधरी बिंद ने बताया कि मौके पर दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे और शव को लेकर कब्जे में लेकर बॉडी किट में भी डालकर ऑटो में रखवा दिया। उनसे कहा कि पोस्टमार्टम हाउस ले जाने को कहा और खुद वहां से चलते बने। परिजन ऑटो से शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो वहां पुलिस कर्मी नहीं थे। बुजुर्ग अपनी नातिन के शव को कंधे पर लेकर घूमता रहा। नाना ने बताया कि नातिन की मौत के बाद एक महिला और एक बार पुरुष आरक्षी आए थे। उन्होंने शव को बॉडी किट में डालकर ऑटो पर रखवा दिया। काफी देर बाद पुलिसकर्मी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *