पुलिस की पिटाई से आहत युवक ने विधानसभा के सामने खुद को लगाई आग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां विधानसभा के सामने एक व्यक्ति ने खुद को लगाई आग. आग लगाने वाले युवक का नाम मुन्ना विश्वकर्मा बताया जा रहा है. युवक पुराने लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक ने आलमबाग पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. युवक की सुनवाई ना होने पर उसने विधानसभा के सामने खुद को आग लगा ली. युवक ने आलमबाग पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. युवक का आरोप है कि उसको पुलिस कई बार मवैया चौकी ले गई और वहां पर कई बार उसके साथ मारपीट की. यवक मुन्ना का बंगाल टेंट हाउस के मालिक से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद के बाद पीड़ित ने आलमबाग थाने में तहरीर दी थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. युवक इस पैसे के लेनदेन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. आरोप है कि मालिक से विवाद के कारण और पैसे ना मिलने से युवक अपने बच्चे की स्कूल की फीस जमा नहीं कर पाया था. साथ ही जब वो पुलिस थाने गया तो उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उसके साथ कई बार पुलिस ने मारपीट की. युवक इस बात से इतना आहत हुआ कि अंदर ही अंदर टूट गया. इसके बाद उसे कोई रास्ता समझ नहीं आया तो उसने आत्महत्या करने की कोशिश की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *