लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी की तरफ से एक वीडियो शेयर कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया है कि योगी की पुलिस सीसामऊ सीट पर मुस्लिम महिलाओं को वोट नहीं डालने दे रही है. साथ ही मुस्लिम मतदाताओं को मार कर भगा रही है. आरोप लगाया गया है कि पुलिस महिलाओं को कह रही है कि इज्जत प्यारी है तो वोट मत डालो घर लौट जाओ. वीडियो में एक शख्स महिला वोटरों से पूछता नजर आ रहा है कि क्या पुलिस मार रही है? तो महिला जवाब देती है कि पुरुषों को मारा जा रहा है. महिलाओं को कहा जा रहा है कि इज्जत प्यारी है तो घर लौट जाओ वोट मत डालो. सपा ने इस वीडियो को शेयर कर योगी सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं.
यूपी में उपचुनाव हो रहे हैं ,सीएम योगी की पुलिस मतदाताओं को वोट डालने नहीं दे रही
पुरुष मतदाताओं को पुलिस मार रही है ,महिलाओं को छेड़ रही है ,अश्लीलता कर रही है और कह रही है कि इज्जत प्यारी हो तो घर लौट जाओ वोट मत डालो
ये लोकतंत्र का काला अध्याय है जो चुनाव आयोग और भाजपा… pic.twitter.com/0YcYddinz2
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) November 20, 2024
लोकतंत्र का काला अध्याय
सपा की तरफ से लिखा गया है, ” यूपी में उपचुनाव हो रहे हैं ,सीएम योगी की पुलिस मतदाताओं को वोट डालने नहीं दे रही. पुरुष मतदाताओं को पुलिस मार रही है, महिलाओं को छेड़ रही है, अश्लीलता कर रही है और कह रही है कि इज्जत प्यारी हो तो घर लौट जाओ वोट मत डालो. ये लोकतंत्र का काला अध्याय है जो चुनाव आयोग और भाजपा सरकार/सीएम योगी संगठगांठ में मिलकर लिख रहे हैं.