Headlines

मस्जिद में हुआ अवैध निर्माण हर हाल में टूटेगा: मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा

धारावी में बने सुभानिया मस्जिद को लेकर हुए हंगामा मामले में महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने अपनाया कड़ा रुख, मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने बड़ा ऐलान किया, मंत्री ने कहा कि मस्जिद में हुआ अवैध निर्माण हर हाल में टूटेगा। लोढ़ा ने कहा कि मस्जिद के अवैध निर्माण पर बीएमसी 7 दिन बाद कार्रवाई करेगी और जबतक कार्रवाई पूरी नहीं होगी, तबतक कोई शांत नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि अवैध मस्जिद बनाकर पुलिस पर पथराव करने की घटना को आखिर कबतक बर्दाश्त किया जाएगा।  डीआरपी को सिर्फ रिडेवेलपमेंट का अधिकार है और बीएमसी का काम अवैध निर्माण को तोड़ना है। ऐसे में मस्जिद का अवैध हिस्सा जरूर टूटेगा। हंगामा करने वालों, पथराव करने वालों पर 24 घंटे में कार्रवाई होगी। हंगामा और पथराव करने वाले लोग बाहर से बुलाए गए थे, लोगों को  भड़काया गया था। उन्होंने कहा कि अगले 7 दिन में मस्जिद का अवैध निर्माण नहीं टूटा तो सकल हिंदू समाज की तरफ से हजारों लोंगों का मोर्चा निकाला जाएगा। प्रसाद लाड ने आज मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।  उन्होंने कहा कि इस मस्जिद के खिलाफ मैंने ही शिकायत की थी लेकिन गणपति का त्योहार होने की वजह से हमने खुद कार्रवाई गणेशोत्सव तक रोकने के लिए कहा था। लेकिन आज जब कार्रवाई होनी थी तब अवैध तरीके से यहां भीड़ को इकट्ठा किया गया, सरकारी गाड़ियों पर पथराव किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *