बिना लाइसेंस बफैलो मीट का बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध कारोबार

लाइसेंस कारोबारी ने कार्यवाही की प्रशासन से की मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष उत्तम कुमार मिश्रा ने खटकपुरा स्थित शानू कुरैशी के निवास पर पत्रकार वार्ता में कहा कि बिना लाइसेंस चल रहे बूचडख़ाना पर कार्यवाही की जाये। उत्तम कुमार मिश्रा ने कहा कि खुशनुमा पत्नी शानू कुरैशी के नाम से भारत सरकार द्वारा बफैलो मीट थोक बिक्री करने हेतु 23 जून को लाइसेंस जारी किया गया है। नियमों के आधार पर स्वच्छता का पालन करते हुए वह कार्य कर रहे है और उन्नाव की सारा कम्पनी से फ्रीजर में मीट रखकर फर्रुखाबाद लाकर बिक्री करतेे है। जिस कारण अन्य 85 से 90 लोग भी व्यापार करते है। उनके पास लाइसेंस नहीं है। वह ताजा मीट सस्ते दामों में बेंच रहे है। जिसका विरोध करने पर लाइसेंस धारक खुशनुमा पत्नी शानू कुरैशी को अन्य मीट विक्रेताओं ने बहिष्कार करते हुए समाज में हुक्का पानी बंद कर दिया है और पुलिस की सांठगांठ से मीट बेंचने का कार्य कर रहे है। बिना लाइसेंस खुलेआम पशुओं की हत्या की जा रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन खुशनुमा के पति शानू कुरैशी, वसीम हुसैन, नदीम कुरैशी, मोहम्मद असगर कुरैशी ने पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। खाद एवं रसद विभाग को इस घटना की जानकारी है। सभी दुकानदार 1500  रुपये प्रति महीना एकत्र कर ऊपर तक पहुंचाते है। जिस कारण उन पर कार्यवाही नहीं की गई है। लाइसेंस धारक खुशनुमा की दुकान से लोग मीट नहीं खरीद रहे है। जिस कारण आये दिन मीट खराब हो जाता है। इस घटना को लेकर कार्यवाही की मांग की है और समाज के द्वारा बहिष्कार किये जाने पर रोष जताया है। ४ सितम्बर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था। जिसकी जांच आयी है अभी तक कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि सांठगांठ के चलते मीट का कारोबार अवैध रुप से किया जा रहा है और रोजाना सैकड़ों पशुओं की बिना लाइसेंस धारक हत्या कर रहे है। वार्ता में कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान उत्तम कुमार मिश्रा, वशीर हुसैन, मोहम्मद असगर कुरैशी, नदीम कुरैशी, नरेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *