पाकिस्तान में उद्घाटन के दिन ही लोगों ने लूट लिया पूरा मॉल

कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर का है जहां शुक्रवार को ‘ड्रीम बाज़ार’ मॉल के भव्य उद्घाटन के दौरान ही अफरा-तफरी मच गई. एआरवॉय न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मॉल के उद्घाटन के दिन लोगों को आकर्षित करने के लिए बड़े-बड़े ऑफर्स दिए गए थे.

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी अजीब हरकतों और खाने के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. हाल ही में यहां के सबसे बड़े शहर कराची में पाकिस्तान का पहला थ्रिफ्ट स्टोर एक मॉल में खोला गया था. इसके उद्घाटन समारोह में हर माल 50 रुपये में बेचने का वादा किया गया था. जिसके बाद यहां इतनी भीड़ उमड़ी कि वो बेकाबू हो गई और भीड़ में आए लोगों ने इस हड़कंप का फायदा उठाकर दुकान को ही लूट डाला. शुक्रवार को कराची में ड्रीम बाजार का उद्घाटन एक शानदार समारोह के रूप में होना था, लेकिन यह जल्द ही अराजकता में बदल गया. 50 पाकिस्तानी रुपये से कम कीमत पर सामान बेचने के वादे के साथ शुरू हुआ यह दिन हिंसा और तोड़फोड़ के साथ खत्म हुआ. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पहले मेगा थ्रिफ्ट स्टोर के रूप में आक्रामक रूप से प्रचारित इस कार्यक्रम में कपड़ों, एक्सेसरीज़ और घरेलू सामानों पर बेहतरीन कीमतों का वादा किया गया था. मॉल के बाहर हजारों लोगों के इकट्ठा होने के कारण प्रबंधन को बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके चलते भीड़ आक्रामक हो गई.   जब उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दरवाजे बंद करने की कोशिश की तो लाठी-डंडे लिए लोगों ने जबरन कांच का प्रवेश द्वार तोड़ दिया और वे दुकान में प्रवेश कर गए. तोड़फोड़ के दौरान लोगों ने कपड़े चुराते हुए वीडियो बनाए. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह सब आधे घंटे के अंदर हुआ. उन्होंने दोपहर 3 बजे दुकान खोली और 3:30 बजे तक सारा सामान चोरी हो चुका था. बताया जाता है कि यह इमारत विदेश में रहने वाले एक पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति ने बनाई थी, जिसका मकसद था यहां के लोगों को सस्ती और अच्छी चीजें मुहैया कराना. लेकिन भीड़ ने सब कुछ तहस नहस कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *