अंकित तिवारी को मिली अग्रिम जमानत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंत्री अंकित तिवारी ने बीते दिनों एक टिप्पणी की थी। जबकि अंकित तिवारी ने स्पष्ट रुप से माफी मांगते हुए कहा था कि मेरा किसी जाति धर्म को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं है। फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं। उसके बावजूद भी भाजयुमो नेता अंकित तिवारी के खिलाफ जमीयतुल उलेमा की शिकायत पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। मामला सामने आने पर अंकित तिवारी पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने मुस्लिम पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया और अंकित तिवारी पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिसके तहत भाजयुमो नेता पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस घटना को लेकर हिन्दू संगठनों ने सक्रियता दिखायी और अंकित तिवारी के साथ खड़े होकर उनका सहयोग करने की बात कही। मामले में जमीयतुल उलेमा के महासचिव मौलाना सलाउद्दीन काशमी ने शिकायत की थी। अंकित तिवारी की सुरक्षा को देखते हुए उनके घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। जबकि इस्लाम धर्म के खिलाफ अपशब्द कहने पर अंकित तिवारी को कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत मिल चुकी है। जिसकी पैरवी अधिवक्ता डा0 द्विवेदी ने की। हिन्दूवादी नेताओं ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।