खाद्य सुरक्षाधिकारी व नगर मजिस्टे्रट के नेतृत्व में हुई कार्यवाही
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र व खाद्य सुरक्षाधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र में कोतवाल अनिल कुमार चौबे के नेतृत्व में खाद सुरक्षाधिकारी बृजेंद्र कुमार, डॉ0 शैलेंद्र रावत, विमल कुमार, आशीष कुमार वर्मा ने मोहल्ला डबग्रान स्थित मीट विके्रता मोहम्मद नाजिम पुत्र मोहम्मद इकराम कुरैशी निवासी खटकपुरा इज्जत खां को बिना खाद्य पंजीकरण प्राप्त किए व्यवसाय करने पर चालान कर दिया। वहीं इसी मोहल्ले में व्यवसाय करने वाले रुखसार पुत्र अनवर कुरैशी निवासी मोहल्ला खटकपुरा इज्जत खां बिना लाइसेंस के व्यवसाय करने पर चालान कर दिया। इसी क्षेत्र में बिना लाइसेंस के व्यवसाय करने वाले मोहम्मद आमिर पुत्र कय्यूम निवासी खटकपुरा का बिना लाइसेंस के व्यवसाय करने पर चालन किया गया। वहीं हाशिम पुत्र नाजिम निवासी खटकपुरा सिद्दीकी, कामरान कुरैशी पुत्र असलम कुरैशी निवासी खटकपुरा सिद्दीकी बिना लाइसेंस के व्यवसाय करने पर चालान किया गया। यह जानकारी सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी सहायक आयुक्त खाद्य द्वारा दी गई।