पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्ष होना जरूरी- अर्चना पांडे

समधन, समृद्धि न्यूज़ । पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्ष होना जरूरी वृक्ष लगाना प्राकृतिक में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी है। यह बातें छिबरामऊ विधायिका अर्चना पांडे ने वृक्षारोपण करने के उपरांत कहीं
                शनिवार को समधन राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सुनील चतुर्वेदी के नेतृत्व में छिबरामऊ विधायिका अर्चना पांडे व वन विभाग की टीम ने वृक्षारोपण अभियान के तहत कई प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। 
इससे पूर्व विधायिका अर्चना पांडे ने एक गोष्टी को संबोधित करते हुए मौजूद कॉलेज के बच्चों व जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाएं और उनकी समय से देखभाल भी करें वृक्ष हम सभी को ऑक्सीजन देते हैं इसके साथ साथ फल, लकड़ी, फाइबर, रबर आदि और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं। इस मौके पर वन विभाग की टीम, समधन टाउन की अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह व चेयरमैन प्रतिनिधि अखलाक हुसैन, सभासद मोहम्मद आजम, अंकित गुप्ता, पंकज वर्मा स्थानीय सभासद प्रतिनिधि बब्लू यादव कालेज के सभी बच्चे व अध्यापक मौजूद रहे। 
 वहीं समधन नगर में चेयरमैन आसमा बेगम व उनके पति अखलाक हुसैन, समधन की अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह ने सभासदों के अलावा जनप्रतिनिधियों, टाउन कर्मचारीयों के साथ कार्यालय के पास बना सरकारी अस्पताल परिसर में कई प्रजातियों के लगभग 500 पौधे रोपित किए गए वृक्षारोपण करने के दौरान अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह व चेयरमैन आसमा बेगम ने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कम से कम एक एक पौधा अवश्य लगाएं साथ ही लोगों को पौधे लगाने की सलाह दे। 
इस अवसर पर विवेक गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव व सभासद में शिवा यादव, सभासद प्रतिनिधि मो० नईम अली, सभासद प्रतिनिधि संजीव यादव (बब्लू) मो० आमीन शेख, कलीम उर्फ कल्ले‌, मोहम्मद तारिक,मानू खान,भोला, मुजम्मिल हुसैन पंकज वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *