100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित, 34 निरस्त
मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया. आगरा-दिल्ली रेल ट्रैक पर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी वृंदावन रोड स्टेशन से 800 मीटर आगे जाकर बेपटरी हो गई. मालगाड़ी के 25 वैगन एक दूसरे पर चढ़ गए. जिसकी वजह से पटरियों पर कोयला फ़ैल जाने से दिल्ली-आगरा रूट के तीन ट्रैक बाधित हो गए. बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े 9 बजे यह हादसा हुआ. रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर हैं. ट्रैक को चालू करने का काम जारी है. रेलवे की तरफ से बताया गया कि बुधवार को आगरा मंडल के मथुरा- पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशन के बीच पलवल की दिशा में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई. जिसकी वजह से रूट की 4 में से 3 लाइनें बाधित हो गई हैं. इस हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है. हालांकि ट्रैक बाधित होने की वजह से कई ट्रेनों को आंशिक और पुरंब रूप से निरस्त किया गया है. वृंदावन रोड स्टेशन और अझई के बीच बुधवार रात को मालगाड़ी के 26 डिब्बे ट्रैक से उतरने के बाद दिल्ली-मुंबई रेलवे मार्ग पर चलने वाली 100 से ज्यादा गाड़ियां प्रभावित हो गई हैं। 34 रेलगाड़ियों काे निरस्त करना पड़ा तो 60 से अधिक को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। आठ ट्रेन आंशिक रूप से निरस्त रहीं। गुरुवार रात करीब 10 बजे तीसरी लाइन बहाल हो गई, हालांकि तब तक इस ट्रैक से कोई ट्रेन दिल्ली की तरफ से मथुरा नहीं आई थी। पूरी तरह ट्रैक ठीक होने में अभी दो दिन और लग सकते हैं। वहीं, घटना में आतंकी कनेक्शन तलाशने के लिए एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी मौके पर जाकर जायजा लिया। दिल्ली-मुंबई मार्ग पर सफर करने वाले लगभग एक लाख से ज्यादा यात्री प्रभावित हो गए हैं। घटनास्थल पर पहुंचे महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
12652 निजममुद्दीन-मदुरई, 12138 फिरोजपुर -छत्रपति शिवाजी एक्सप्रेस, 12264 निजामुद्दीन-पुणे, 12618 निजाममुद्दीन-एर्णाकुलम, 12650 निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस, 11450 श्री माता वैष्णो धाम कटड़ा-जबलपुर, 12550 जम्मू तवी-दुर्ग,12616 नई दिल्ली-चेन्नई, 12908 निजामुद्दीन-बांद्रा, 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल, 12952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल, 22182 निजामुद्दीन-जबलपुर समेत कई ट्रेन परिवर्तित रूट से चली।
आज भी निरस्त-डायवर्ट रहेंगी कई ट्रेन
आगरा में ट्रेनें 6 से 8 घंटे तक देरी से पहुंची। इस कारण यात्रियों का हाल बेहाल हो गया। आगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों को जानकारी लेने में भी समस्या का सामना करना पड़ा। निरस्त ट्रेनों में भोपाल शताब्दी, भोपाल वंदेभारत, गतिमान एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेन भी शामिल रहीं। इससे दिक्कत ज्यादा हुई। यात्रियों ने अपने यात्रा को ट्रेन से कैंसल भी किया। शुक्रवार को भी दो दर्ज से अधिक ट्रेनों को निरस्त व डायवर्ट करने की घोषणा की है।
- यात्रियों की सुविधा के लिए आगरा कैंट स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाई गई थी। हादसे के बाद से ही यात्री स्टेशन पर ट्रेनों के आने का इंतजार कर रहे थे। मगर, उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। रात से इंतजार कर रहे लोगाें को सुबह भी ट्रेन आसानी से नहीं मिल सकी। कई ट्रेनों के लिए दोपहर तक का इंतजार करना पड़ा।
- यात्री अनिकेत राय के अनुसार पूछताछ काउंटर पर उन्हें बताया कि 4 नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन मिल जाएगी। मगर, वो ट्रेन भी आगे नहीं जा रही थी। इस पर उन्होंने रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 1072 पर काॅल किया। काॅल रिसीव करने वाले ने कहा कि समस्या है। बस से आगे जा सकते हैं, जबकि टिकट पर टीटी ने लिखकर दिया था कि दूसरी ट्रेन में बैठ सकते हैं।
मार्ग परिवर्तन
18238 अमृतसर-बिलासपुर वाया-मेरठ सिटी-खुर्जा-मितावली-आगरा छावनी, 12402 देहरादून-कोटा वाया-गाजियाबाद-नई दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा, 12148 हजरत निजममुद्दीन-कॉलहापुर वाया-हजरत निजममुद्दीन-मितावली-आगरा छावनी, 12652 हजरत निजममुद्दीन-मदुरई वाया हजरत निजममुद्दीन-मितावली-आगरा छावनी, 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज ट नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 12264 हजरत निजममुद्दीन-पुणे वाया- नई दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा, 12618 हजरत निजममुद्दीन -एर्णाकुलम वाया हजरत निजममुद्दीन-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 12650 हजरत निजममुद्दीन-यशवंतपुर वाया हजरत निजममुद्दीन-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 12808 हजरत निजममुद्दीन विशाखपटनम वाया हजरत निजममुद्दीन-मितावली-आगरा छावनी, 20808 अमृतसर-विशाखपटनम वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 19326 अमृतसर -इंदौर वाया मेरठ सिटी-खुर्जा-मितावली-आगरा छावनी, 11078 जम्मूतवी-पुणे वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 14624 फिरोजपुर-सियोनि वाया गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी, 18478 योगनगरी ऋषिकेश -पूरी वाया हजरत निजममुद्दीन -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी, 12716 अमृतसर -नाडेड़ 19.09.2024 वाया नई दिल्ली -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी, 20946 हजरत निजममुद्दीन – एकता नगर वाया हजरत निजममुद्दीन -रेवाड़ी -अलवर -मथुरा, 12410 हजरत निजममुद्दीन -रायगढ़ वाया हजरत निजममुद्दीन -मितावली -आगरा छावनी, 12780 हजरत निजममुद्दीन-मदगाव वाया हजरत निजममुद्दीन -मितावली -आगरा छावनी, 12550 जम्मू तवी -दुर्ग वाया- गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी, 11450 श्री माता वैष्णव देवी कटरा-जबलपुर वाया नई दिल्ली -मितावली-आगरा छावनी, 12171 (लोकमान्यतिलक – हरिद्वार ) अपने प्रारम्भिक स्टेशन से परिवर्तन मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल- शाहजहांपुर-बरेली-रामपुर – मुरादाबाद-लस्कर हरिद्वार के रास्ते चलेगी.