जयपुर के जयपुर के सीके बिरला और मोनीलेक हॉस्पिटल में बम होने की सूचना मिली है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची हुई है. बम स्क्वायड भी मौजूद है. अस्पताल से मरीजों को बाहर निकालकर जांच की जा रही है.
राजस्थान के जयपुर को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दो प्राइवेट हॉस्पिटल्स में धमकी भरा मेल आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल को चेक किया. मेल में लिखा है, हॉस्पिटल की बिल्डिंग, बेड और बाथरूम में बम रखा गया है. सभी को मारा जाएगा. पुलिस ने अस्पताल जाकर चेक किया लेकिन चेकिंग में कुछ भी नहीं निकला.
जयपुर के जवाहर नगर स्थित मोनी लेक हॉस्पिटल में बम की सूचना मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। शनिवार को मेल के जरिये हॉस्पिटल में बम प्लांट होने की खबर दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अस्पताल परिसर को घेर लिया है। सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को सील करके व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और मेल आईडी को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। सुबह 9 बजे से सर्च ऑपरेशन जारी है और अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। अधिकारियों के अनुसार सर्च ऑपरेशन पूरा होने में और 3 घंटे का समय लग सकता है। जिला प्रशासन और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आम जनता से अपील की जा रही है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
कुछ महीनों से लगातार मिल रही बम की धमकी
पिछले कुछ महीने से देश के अलग-अलग राज्यों से बम की अफवाहें चल रही हैं. सबसे पहले दिल्ली और एनसीआर के कई बड़े स्कूलों में बम होने की अफवाह फैलाई गई थी. इसके बाद मुंबई में बेस्ट की बसों में बम होने का ईमेल सुरक्षा एजेंसियों को भेजा गया था. ऐसी अफवाहें फैलाना कोई नई बात नहीं है लेकिन हाल के समय में इसमें काफी तेजी आई है और हर महीने ही किसी ना किसी राज्य में ऐसे हॉक्स कॉल आते हैं. कभी मॉल तो कभी अस्पतालों में बम होने सूचना दी जाती है जब उसकी जांच की जाती है तो वे सभी झूठी साबित होती हैं. ऐसी अफवाहों के कारण आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. बार-बार ऐसी झूठे ईमेल कौन कर रहा है यह बड़ा जांच का विषय है.