पॉलीथिन बरामद होने पर किया चालान
कई जगह दुकानदारों से हुई नोकझोंक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। व्यापारियों द्वारा दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान रख लेने से यातायात अवरुद्ध होने पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार की अगुवाई में फुटपाथ खाली कराये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को भी कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र कचहरी पुलिस लाइन मार्ग पर स्थित दुकानदारों को फुटपाथ खाली करने की हिदायत दी और जो अवैध तरीके से अतिक्रमण दिखायी दिया उसे जेसीबी से हटवाया गया। इस दौरान कई व्यापारियों की नगर पालिका कर्मियों से नोकझोंक हुई। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने साफ तौर पर व्यापारियों से कह दिया कि आपका जो भी व्यापार से संबंधित सामान है वह दुकान के अंदर रखे। फुटपाथ पर न लगाये। इसके लगा देने से यातायात अवरुद्ध हो जाता है कभी-कभी घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान नगर पालिका कर्मियों से कई जगह कचहरी के निकट पुराने पुलिस आफिस के आसपास अतिक्रमण हटवाते समय दुकानदारों से तीखी नोकझोंक हुई। कोई अपने कागज होने की बात कह रहा है तो कोई कह रहा है कि हमें कोई सूचना दी गई, लेकिन पालिका कर्मियों के आगे किसी की एक नहीं चली। जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा था उनका जेसीबी से हटावाया गया। इस दौरान एक दुकान पर प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर एक हजार रुपये का चालान काटा गया और दुकानदार को हिदायत दी कि दोबारा पॉलीथि दुकान पर पायी गई तो चालान के साथ-साथ अन्य कार्यवाही भी की जायेगी। इस दौरान नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार, टीएस राजकमल, चीफ विजेन्द्र कुमार, बाबू अमित सक्सेना, विजय आदि नगर पालिका कर्मी अभियान के दौरान मौजूद रहे। किसी प्रकार का कोई वाद-विवाद न हो उसके लिए फतेहगढ़ पुलिस भी मौजूद रही।