ऑनलाइन गेमिंग से 96 लाख रुपये के कर्ज में डूबा JEE छात्र

माता-पिता समेत पूरे परिवार ने किया त्याग

आज के डिजिटल युग में, ऑनलाइन गेमिंग एक लोकप्रिय मनोरंजन का साधन बन गया है. पिछले कुछ सालों में भारत में भी ऑनलाइन गेम्स की लोकप्रियता ने आसमान छुए हैं. हालांकि, इसके कई नकारात्मक प्रभाव भी होते हैं, दिन-प्रतिदिन सामने आ रहे हैं.  जब से इंटरनेट और स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ी है तब से ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज भी तेजी से बढ़ा है। आज के समय में ऑनलाइन गेमिंग युवाओं के बीच में एंटरटेनमेंट का एक प्रमुख साधन बन चुका है। वैसे तो ये काफी इंट्रेस्टिंग लगता है लेकिन इसके कई सारे नुकसान और स्कैम के भी मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच ऑनलाइन गेमिंग की लत का एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। ऑनलाइन गेमिंग की वजह से एक छात्र 96 लाख रुपये के कर्ज में डूब गया। झारखंड के बेहतरीन छात्र हिमांशु मिश्रा उम्र 22 साल है, लेकिन वो गेमिंग की लत के कारण 96 लाख रुपये के गहरे कर्ज में डूब गए हैं. अब हिमांशु के परिवार ने भी उनका साथ छोड़ दिया है. यहां तक कि उनकी मां भी उनसे बात तक नहीं करती है. यह घटना न केवल हिमांशु और उनके परिवार के लिए एक बड़ा झटका है, बल्कि यह हमें गेमिंग की लत के खतरों के बारे में भी सोचने पर मजबूर करती है. हिमांशु कोई अनपढ़ शख्स नहीं है। उन्होंने आईआईटी जेईई में 98% नंबर हासिल किए थे। उनकी इस उपलब्धि में परिवार को भी गर्व था। लेकिन, अब ऐसे हालात हो गए हैं कि परिवालों ने हिमांशु से मतलब रखना छोड़ दिया है। हिमांशु ने बताया कि उसने सिर्फ मनोरंजन के लिए ऑनलाइन गेमिंग को अपनाया था और इसकी शुरुआत सिर्फ 49 रुपये से की थी। लेकिन, बाद में ऐसी लत लगी कि उसने इसके लिए अपनी मां के अकाउंट से 28 हजार रुपये और पिता के अकाउंट से 88 हजार रुपये धोखाधड़ी से निकाले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *