कोर्ट ने 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल को 21 दिन की जमानत दी थी. आज उनकी जमानत की अवधि पूरी हो रही थी. हालांकि केजरीवाल ने मेडिकल ग्राउंड का हवाला देते हुए एक हफ्ते की और मोहलत मांगी थी, लेकिन ट्रायल कोर्ट ने उनकी याचिका पर 5 जून तक फैसला सुरक्षित रखा है. सूत्रों ने केजरीवाल के सरेंडर होने से पहले बताया था कि जैसे वह जेल पहुचेंगे, तमाम कागजी कार्यवाई पूरी होने के बाद तिहाड़ प्रशासन की तरफ से उनका मेडिकल चेकअप कराया जाएगा. जिसमें उनके शुगर लेवल से लेकर वजन तक कि जांच की जाएगी. तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि उनकी तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है.