अमेजिंग इंडियन अवार्ड 2024 से सम्मानित किए जाएंगे खाकी वाले गुरूजी

प्रतिष्ठित मीडिया द्वारा नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित कार्यक्रम में देश के कुल 12 लोगों को किया जाएगा सम्मानित
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र कार्यालय में नियुक्त उपनिरीक्षक रणजीत यादव द्वारा अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए अयोध्या के जयसिंह वार्ड की मलिन बस्ती के गरीब,असहाय और भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों को वर्ष 2021 से निःशुल्क शिक्षण प्रदान करने के साथ ही उन्हें पठन पाठन सामाग्री लोगों के सहयोग से निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। समाजसेवी उप निरीक्षक रणजीत ने घाटों और मंदिरों के आस पास बड़े बुजुर्गों के साथ छोटे छोटे बच्चों को भी अपने हाथों में कटोरा लेकर भिक्षावृत्ति करते हुए देखा तो इन बच्चों की जिंदगी बदलने का संकल्प लिया और इनकी बस्ती में पहुंचकर इन्हें शिक्षित करने की शुरूआत कर दी।रणजीत ने शिक्षा की इस मुहिम को अपना स्कूल नाम दिया है।रणजीत यादव ने मलिन बस्ती के बच्चों के माता पिता को जागरूक करके 28 बच्चों का एडमिशन नजदीक के सरकारी स्कूल में करा दिया है‌।अब वे सब रोजाना स्कूल जाते हैं।पुलिस की व्यस्ततम ड्यूटी से समय निकाल कर वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने के कारण अयोध्या वासी प्यार से इन्हें “खाकी वाले गुरुजी” नाम से बुलाते हैं।रणजीत यादव द्वारा मलिन बस्ती के विकास,संवर्धन एवं शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे इस अनुकरणीय प्रयास के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली में अमेजिंग इंडियन अवार्ड 2024 से सम्मानित करने लिए आने जाने के लिए हवाई जहाज का टिकट प्रदान करते हुए आमंत्रित किया गया है।इस सम्मान के चयन पर रणजीत यादव ने कहा कि “यह पुरस्कार माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद एवं मित्रों के सहयोग तथा स्वयं के कठिन परिश्रम का परिणाम है।”अपना स्कूल” के सहयोगी ऋषभ शर्मा और अंशिका सिंह को विशेष धन्यवाद है।

अमिताभ श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *