खाकी की दबंगई, गंगा पुत्रों व महिला से की अभद्रता

तंबू हटाने को लेकर गंगा पुत्रों की पुलिसकर्मियों से झड़प
पुलिस ने महिला श्रद्धालु से की गाली-गलौज, पंडों में रोष
शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना पुलिस द्वारा गंगा पुत्रों व महिला श्रद्धालु से अभद्रता को लेकर पंडों में आक्रोश व्याप्त है। शाहजहांपुर के जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि जरूरत पड़ी तो धरना भी दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार ढाईघाट शमशाबाद गंगा तट के दोनों ओर वर्षों से मेले का आयोजन होता आ रहा है। उत्तर की ओर जिला पंचायत शाहजहांपुर के संरक्षण में मेला लगता तथा दक्षिण में जिला पंचायत फर्रुखाबाद का। गंगा के उत्तर की तरफ के ग्राम थाना मिर्जापुर में लगते हैं। गंगा के उत्तर की तरफ के कई गांव एक वर्ष से शमशाबाद थाना क्षेत्र में लग रहे हैं। ढाईघाट पर शमसाबाद दोनों ओर की जमीन जिला पंचायत फर्रुखाबाद के अंतर्गत है।

सुरक्षा व्यवस्था में पिछले वर्ष मेले में पुलिस की व्यवस्था फर्रुखाबाद जनपद की थी। अब मेले में शमशाबाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में है। मगर मेले में उत्तर की तरफ जिला पंचायत शाहजहांपुर ही हस्तक्षेप करता है। घाट गंगा के उत्तर की तरफ बुधवार की शाम स्थानीय पुलिस ने गंगा पुत्रों के साथ अभद्रता करते हुए रास्ता बनाने के चक्कर में राउटियों को हटवा दिया था और पंडों व महिला श्रद्धालु के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्रता भी की थी। जिसके चलते गंगा पुत्रों व महिला श्रद्धालु में शमसाबाद पुलिस के खिलाफ आक्रोश व नाराजगी का माहौल पनप गया। गुरुवार की दोपहर शाहजहांपुर परिक्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य ओमपाल कुशवाहा तथा जिला पंचायत सदस्य रामकुमार राठौर गंगा पुत्रों व महिला के साथ शमसाबाद पुलिस द्वारा की गई अभद्रता को लेकर महिला श्रद्धालु व गंगा पुत्रों की मदद के लिए ढाईघाट शमशाबाद पहुंचे।

घटना की जानकारी के बाद उन्होंने गंगा पुत्रों व महिला को हर संभव मदद का भरोसा दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव के ससुर वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गंगा के उत्तर की तरफ जिला पंचायत शाहजहांपुर काफी वर्षों से व्यवस्थाएं देख रहा था और देखेगा भी। फर्रुखाबाद जिला पंचायत हस्तक्षेप ना करें। शमसाबाद थाना पुलिस ने जो सुलूक ढाईघाट मेले में महिला श्रद्धालु व गंगा पुत्रों के साथ किया है उसकी शिकायत उनके द्वारा शासन से की जायेगी। जिला पंचायत शाहजहांपुर के एएमए संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शमसाबाद थाना पुलिस के अभद्र व्यवहार की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *