वहीं, अब उसके मारे जाने की खबर आ रही है
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को हिरासत में ले लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक 27-28 अक्टूबर को कनाडा में एक शूटआउट के मामले में अर्श डल्ला को हिरासत में लिया गया है. वहीं, अब उसके मारे जाने की खबर आ रही है। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को मार दिया गया है। भारत की सुरक्षा एजेंसियों को भी ये जानकारी मिली है की 27-28 अक्टूबर को कनाडा में एक शूटआउट हुआ था, जिसमें अर्श डल्ला भी मौजूद था। उसके बाद से उसे हिरासत में लिया गया था। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अर्श डल्ला के गिरफ्तार या हिरासत में होने की कोई पुष्टि कनाडा पुलिस या सरकार ने नहीं की थी। भारत की सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक अर्श डल्ला अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा था।
पंजाब पुलिस ने अर्शदीप के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार
इस बीच, पंजाब पुलिस ने अर्शदीप सिंह डल्ला के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इन्हें पिछले महीने राज्य के फरीदकोट जिले में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या के मामले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने रविवार को एक अधिकारी हवाले से यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों ने कनाडा स्थित गैंगस्टर डल्ला के निर्देश पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में जसवंत सिंह गिल (45) नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मोहाली के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ ने एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और फरीदकोट पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में कनाडा स्थित नामित आतंकवादी अर्श डल्ला के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया, जो फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या में शामिल थे।’
निज्जर के बाद संभाल रहा संगठन की कमान
आज सुबह पंजाब पुलिस ने डल्ला गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर 9 अक्टूबर 2024 को फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह हरि नौ की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। डल्ला विदेशों में अपने गैंग के लिए नए लोगों को भर्ती करता है। वे खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद संगठन का पूरा काम देख रहा है।
पंजाब में गैंगस्टरों से लेता है काम
पंजाब में वह कई गैंगस्टरों व आतंकियों से संपर्क में रहता है और जरूरत पड़ने पर अपने फायदे के लिए उन्हें यूज करता है। वह भारत में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था, इससे पहले उसे पकड़ लिया गया है। भारतीय खुफिया एजेंसियां कनाडा सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क साध रही हैं।
लॉरेंस से खरनाक
पिछले साल ही खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो गई थी. निज्जर और डल्ला ने साथ मिलकर भारत में कई वारदातों को अंजाम दिया. लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ 50 से अधिक केस दर्ज हैं. लेकिन अर्श डल्ला उससे कहीं ज्यादा खतरनाक माना जाता है, क्योंकि डल्ला पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है.
डल्ला के पास 700 शूटर
खालिस्तानी आतंकियों की गैंग में शामिल गैंगस्टर अर्श डल्ला NIA, दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर्स की लिस्ट में शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्श डल्ला के 700 से ज्यादा शूटर्स हिंदुस्तान एक्टिव हैं. ये एक्सटॉर्शन, टेरर फंडिंग, टारगेट किलिंग और स्मगलिंग जैसे कामों के साथ-साथ नफरत और दहशत फैलाने का काम भी करता है.