टोकन सिस्टम से कार्डधारकों को नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार
राशनकार्ड धारकों के लिए बढ़िया खबर है. अब राशन लेने के लिए घंटों लंबी लाइन में नहीं खड़ा होने पड़ेगा. राशन वितरण सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी है. गाजियाबाद जिले में कोटेदारों को सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक राशन बांटने का आदेश जारी किया है. साथ ही समय पर राशन देने के लिए टोकन व्यवस्था को लागू किया जाएगा.
25 जुलाई तक मुफ्त राशन
इसके अलावा कोटेदार दुकान के बाहर नोटिस भी लगाएंगे, जिसके जरिए राशनकार्ड धारकों को यह मालूम चल सके कि उनके पास राशन है या नहीं. कोटेदार 8 जुलाई से 25 जुलाई तक मुफ्त में राशन कार्ड धारकों को राशन बांटेंगे.
टोकस सिस्टम में फायदा
राशन वितरण में टोकन सिस्टम लागू होने से राशन लेने वालों के समय की बचत होगी और उनको घंटों लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा. कोटेदार अनाज लेने आने वालों को पहले टोकन देंगे, जिसमें यह लिखा होगा कि उनको किस तारीख और समय को राशन वितरित किया जाएगा. इसके बाद भी अगर किसी को राशन लेने में समस्या का सामना करना पड़ता है तो वह जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी के दफ्तर में संपर्क कर सकता है.