हमारे भारत का सबसे मजबूत लोकतंत्र है: कुंअर हरिवंश सिंह

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद कुंअर हरिवंश सिंह ने कहा कि चीन ने उत्पाद के हर क्षेत्र में तरक्की की लेकिन वहा लोकतंत्र नहीं है और हमारे भारत में सबसे मजबूत लोकतंत्र हैं। अड़ानी द्वारा अच्छी टेक्नोलॉजी के लिए प्रशिक्षण पाने के लिए चीन भेजे गए इंजीनियरों के प्रश्न पर पूर्व सांसद हरिवंश सिंह ने कहा कि जहां अच्छे गुरु मिले, ज्ञान लेने के लिए वहां हमें पहुंचना चाहिए। चीन की टेक्नोलॉजी शिक्षा बेहतर है और आज चीन ने हर उत्पाद क्षेत्र में तरक्की की है। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग जातियां में रहने वाले करीब 17 करोड़ क्षत्रिय समाज के लोग हैं। विजयदशमी के परंपरागत त्योहार पर राम रावण युद्ध में रावण वध, बुराई पर अच्छाई सत्य की जीत से उनके आदर्शो पर चलने की प्रेरणा लेने का है। अपने आपको राम का वंशज बताते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि आप सभी राजनीतिक दल किसी मामले को लेकर हमारे मां-बाप को गाली न दे। उन्होंने दावा किया कि आज भारत देश राम के आदर्शों पर चल रहा है, इसके अलावा विदेशों में भी राम के आदर्शो की पूजा होती है। उन्होंने कहा कि देश के सम्मान की रक्षा करना क्षत्रियों का काम है, लेकिन आज तलवार से नहीं बल्कि कलम से अच्छी शिक्षा पाकर डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी बनकर ही देश के सम्मान को आगे बढऩे से होगी। इस अवसर पर सर्वेंद् कुमार अवस्थी, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौर, राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह उर्फ राजू, प्रदेश सचिव अनिल प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *