गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका में पुलिस ने पकड़ा है. उसे कैलिफोर्निया पुलिस ने हिरासत में लिया है. भारतीय जांच एजेंसियां कैलिफोर्निया पुलिस से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं. एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम रखा है. मुंबई पुलिस ने लॉरेंस और अनमोल दोनों को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में वांटेड घोषित कर रखा है. इस मामले में पुलिस चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है. इसमें लॉरेंस और अनमोल आरोपी हैं. सलमान के घर पर फायरिंग के साथ ही एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी अनमोल की संलिप्तता की बात सामने आई थी. महाराष्ट्र पुलिस की ओर से मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) कार्ट में आवेदन दिया गया था. इसमें पुलिस ने कहा था कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अनमोल की संलिप्तता की जांच की जरूरत है. सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस के हाथ एक ऑडियो लगा था. इसमें आरोपी और अनमोल बिश्नोई के बीच बातचीत का दावा किया गया था. इसको लेकर पुलिस ने कहा था कि इस ऑडियो की सच्चाई का पता लगाकर सिद्दीकी मर्डर केस में अनमोल की संलिप्तता का साबित करना है. पुलिस के आवेदन पर कोर्ट ने अनमोल बिश्नोई और शूटर विक्की गुप्ता के बीच हुई कॉल की ऑडियो क्लिप देने का आदेश भी दिया था.