दिए थे हर मिनट के 1 लाख
बिहार में पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को अब अपनी जान का खतरा सताने लगा है. उनके पास पहले से वाई श्रेणी की सुरक्षा है, लेकिन अब उन्होंने सुरक्षा बढ़ा कर जेड श्रेणी करने की मांग की है. सांसद पप्पू यादव को यह खतरा लॉरेंस बिश्नोई के एक गुर्गे के वॉयस मैसेज से महसूस हुआ है. उन्होंने लॉरेंस के गुर्गे का वॉयस मैसेज सार्वजनिक करते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही बिहार सरकार को इस बाबत अवगत कराया है, लेकिन बिहार की सरकार तो बस उनकी हत्या हो जाने के बाद सदन में श्रद्धांजलि सभा का इंतजार कर रही है. सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे का जो वॉयस मैसेज सार्वजनिक किया है, उसमें दो मैसेज में गुर्गा पप्पू यादव को बड़ा भाई कहते हुए समझाने की कोशिश कर रहा है. इसमें वह कह रहा है कि दस मिनट के लिए जेल का जैमर बंद कराया. इसके लिए हर मिनट के एक लाख रुपये देने पड़े थे. इसके बाद उसने भाई (लॉरेंस बिश्नोई) से उनकी बात करानी चाही, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद यह गुर्गा पप्पू यादव को हड़का भी रहा है. धमकी दे रहा है कि ‘मेरी वजह से भाई ने तुम्हारी जान बख्श दी, बावजूद इसके तुम्हारी अकड़ खत्म नहीं हो रही है’. गुर्गा अपने मैसेज में एक बार फिर पप्पू यादव को समझाते हुए कह रहा है कि दस मिनट के लिए जैमर बंद कराने के लिए प्रति मिनट एक लाख रुपये लगे हैं. फिर गुर्गा पूछ रहा है कि 10 मिनट जैमर बंद कराने का मतलब भी समझते हो कि नहीं. इसके बाद इसी गुर्गे का दूसरा मैसेज है. इसमें गुर्गा हकलाते हुए पप्पू यादव को समझा रहा है. इसमें कह रहा है कि वह उसकी जान बचाना चाहता है, लेकिन एक तूं है कि समझ ही नहीं रहा.