- थाने के पास इंस्पेक्टर की पिटाई पर भी तमाशाई बने रहे पुलिसकर्मी, गिरी गाज
- दो मुख्य आरक्षी निलंबित, दो दारोगा समेत छह लाइन हाजिर
आगरा कमिश्नरेट में थाना रकाबगंज के आवासीय परिसर में शनिवार को शर्मनाक घटना हुई। थाना प्रभारी शैली राणा के सरकारी आवास पर मुजफ्फरनगर के इंस्पेक्टर आए थे। तभी मुजफ्फरनगर से आए इंस्पेक्टर की पत्नी ने घरवालों संग धावा बोल दिया। दोनों की पिटाई की। पुलिसकर्मी तमाशबीन बने वीडियो बनाते रहे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इंस्पेक्टर शैली राणा को निलंबित कर दिया गया है। दूसरे इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट भेजी गई है। उधर, घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस आयुक्त ने वीडियो बनाने वाले दो मुख्य आरक्षियों को निलंबित किया है। दो दरोगाओं समेत छह सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है। रकाबगंज थाने की प्रभारी निरीक्षक शैली राणा महिला थाने के पीछे सरकारी आवास में रहती हैं। शनिवार शाम करीब 4 बजे दो महिलाओं सहित 4-5 युवकों ने उनके घर के दरवाजे को पीटा। दरवाजा खुला तो घर में घुसे चले गए। अंदर से महिला इंस्पेक्टर और मुजफ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर पवन नागर को घसीटकर बाहर लाए। वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर बनियान पहने थे। युवकों ने पिटाई लगा दी। वहीं महिला इंस्पेक्टर के दोनों हाथ पकड़कर तमाचे जड़े। हाथ मरोड़ दिया। मुजफ्फरनगर के इंस्पेक्टर की पत्नी ने गालीगलौज की। काफी देर तक चीख पुकार मची रही। इसी दरम्यान सूचना मिलने पर एसीपी सदर सुकन्या शर्मा मौके पर पहुंचीं। उसके कुछ देर बाद डीसीपी सिटी सूरज राय भी आ गए। कमिश्नर ने तमाशा देखने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाया। जांच के बाद मारपीट के दौरान वीडियो बनाने पर मुख्य आरक्षी विशाल व हरिकेश को निलंबित कर दिया। दरोगा सुनील लांबा, दरोगा देवेंद्र, मुख्य आरक्षी रेखा महिला थाना, सिपाही अंकित, पीआरवी पर तैनात सिपाही गिरीश व चालक राजेंद्र को लाइन हाजिर किया गया है। घटनास्थल पर मौजूद एक होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट भेजी जा रही है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
जांच के बाद किया निलंबित
पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड के निर्देश पर मामले में एसीपी सदर डा. सुकन्या शर्मा ने जांच की। एसीपी की रिपोर्ट के बाद डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने देर रात मुख्य आरक्षी विशाल व हरिकेश को निलंबित कर दिया गया। दारोगा सुनील लांबा, दारोगा देवेंद्र, महिला थाने की मुख्य आरक्षी रेखा, सिपाही अंकित, पीआरवी पर तैनात सिपाही गिरीश व चालक राजेंद्र को लाइन हाजिर किया गया है। घटना स्थल पर मौजूद होमगार्ड लक्ष्मीकांत के खिलाफ होमगार्ड कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
एक दिन पहले भी हुआ था विवाद
इंस्पेक्टर शैली राणा का रकाबगंज थाने में तैनात सिपाही से विवाद हुआ था। विवाद मारपीट तक पहुंच गया था। इसके बाद इंस्पेक्टर शैली राणा ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई को रिपोर्ट दे दी थी। सिपाही ने भी इंस्पेक्टर की शिकायत की थी। इसके बाद भी अधिकारियों ने किसी को थाने से नहीं हटाया।अपने थाने में तैनात इंस्पेक्टर की छवि खराब करने में पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका सामने आई। चर्चाएं हैं कि थाने के एक पुलिसकर्मी ने ही इंस्पेक्टर की पत्नी से संपर्क कर उन्हें आगरा बुलाया था।
शनिवार को ही सस्पेंड हुई महिला इंस्पेक्टर
इसी तैनाती के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और तब से वह लगातार एक दूसरे के संपर्क में थे. आगरा आ गईं. उन्हें जानकारी मिली की उनके पति के वर्तमान में आगरा में तैनात इंस्पेक्टर शैली राणा से संबध हैं. शनिवार को मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड ने इंस्पेक्टर शैली राणा को सस्पेंड कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने दोनों इंस्पेक्टरों पर हमला करने के आरोप में मुकदमा लिखने के आदेश दिए थे.