पूर्व सैनिक के पौत्र ने जनपद का किया नाम रोशन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली द्वारा 53वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राज्यों के सम्भाग क्रिकेट टीमों के साथ लखनऊ में हुआ। जनपद के ब्लाक कमालगंज के ग्राम सुल्तानपुर निवासी सुभाष चन्द्र फौजी के पौत्र शिव प्रताप जो केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़ में कक्षा 9 का छात्र है। जिसने उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करते हुए लखनऊ सम्भाग की क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाजी के रुप में चयन हुआ था। पहली बार बड़े स्तर पर खिलाड़ी ने क्रिकेट प्रतियोगिता में लखनऊ सम्भाग क्रिकेट टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुए रांची, चंड़ीगढ़ और मुम्बई और जम्मू से लीग मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कोलकाता को २० रनों से क्वार्टर फाइनल मैच हराया तथा सेमिफाइल मैच दिल्ली से लखनऊ सम्भाग से पराजित हुआ। तीसरी पोजीशन के लिए जयपुर और लखनऊ के बीच मैच खेला गया। लखनऊ ने ४ विकेट से मैच जीत लिया। सभी खिलाडिय़ों को ट्राफी के साथ कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। लखनऊ टीम में कांस्य पदक विजेता को अर्जुन पुरुस्कार उपायुक्त रणवीर सिंह व सोना सेठ ने प्रदान किये। राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के कोआर्डिनेटर जयप्रकार सिंह ने खिलाड़ी शिवप्रताप सिंह को शुभकामनायें दी और कहा कि बहुत कम संसाधनों में कोच न होने के बावजूद भी खिलाड़ी बनकर जनपद का नाम रोशन किया है।