बहराइच के बाद मैनपुरी में भी भेड़िये ने दस्तक दे दी है।
मैनपुरी में किशोर पर भेड़िये के हमले के बाद जिला वन अधिकारी ने सात सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। टीम ने गांव पहुंच कर पीड़ित किशोर व ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। भेड़िये की तलाश के लिए कांबिंग की। इस दौरान पंजों के निशान आदि भी लिए गए। ग्रामीणों को सतर्क रहने की बात कही।दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव छोटी जरामई में शनिवार रात खेत पर बने घर के बाहर सो रहा प्रांशू आहट होने पर बोरिंग लगी जगह पर पहुंचा। जब उसने बोरिंग पर पड़ी पन्नी हटाई तभी उसमें छिपे भेड़िये ने हमला कर दिया था। किशोर पर भेड़िये के हमले की इस घटना के बाद लोग दहशत में हैं। चीखपुकार सुनकर मां गुड्डी देवी व आसपास के लोग आ गए। प्रांशू को भयभीत देख कर जब पूछा तो उसने भेड़िये के हमले की जानकारी दी।