100 रुपये में दशहरी आम ढाई से तीन किलों रहा बिक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इस बार आम खाने वाले शौकीनों की बल्ले-बल्ले। शक्कर के भाव बाजार में आम बिक रहा है। दशहरी छट्टा आम 40 रुपये किलो, टिकारी 40 किलो रहे है। वहीं डाल के छोटे देशी आम 25 से 30 रुपये किलों बिक रहे है। कुछ दुकानदार 100 रुपये के ढाई किलो व कुछ दुकानदार 100 रुपये के 3 किलो बेंच रहे है। दशहरी आम बाजार में एक सप्ताह तक और मिलेगा। उसके बाद चौसा व लंगड़ा आम भी बिकेगा। बाजार में शक्कर व गुड के भाव आम बिक रहा है। जिस कारण लोग अन्य फल नहीं खा रहे है। आम की बहार पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ठीकठाक है। गांव के बागों में कच्चा आम 20 रुपये से लेकर 30 रुपये किलों अलग-अलग बैरायटी का बिक रहा है। जिसे दुकानदार कारबेट लगाकर पकाते है। उसके बाद बाजार में ठिलिया पर दुकानदार 30 रुपये से 40 रुपये किलों बेंच रहे है। आम खाने वाले शौकीनों ने बताया कि इस बार आम ज्यादा पैदा हुआ है। जिस कारण आम खाने मिल रहा है। दो से तीन बार ही आंधी आयी। जिस कारण ज्यादा आम बर्बाद नहीं हुआ है। दशहरी आम की बिक्री इस समय समाप्त पर है। जैसे-जैसे बारिश ज्यादा होगी आम अंदर से घुलने लगेगा। इसलिए आम के शौकीन अभी ही अपने मनपसंद आम खा रहे है। निजी बाग मालिक भी आमों को अपने रिश्तेदारों के यहां टोकरी में सजाकर भेज रहे है। हर तिराहे चौराहे पर खुलेआम इस समय आम आसानी से मिल जाता है। अपने आप में आम का फल एक स्वादिष्ट व मीठा व्यंजन की तरह है। जिसे आम के शौकीन बहुत पसंद करते है।