फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार वाल्मीकि ने समस्याओं को लेकर दस सूत्रीय ज्ञापन अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी है कि सेवानिवृत्त संविदा बैकलॉक सफाई कर्मचारी, ठेका ट्रैक्टर चालक की समस्याओं का निराकरण किया जाये, नगर पालिका में नियमित सफाई कर्मचारियों को वरिष्ठता सूची के आधार पर प्रोन्नति कर सफाई नायक बनाया जाये, पूर्व में बैकलॉक सफाई कर्मचारियों को प्रोन्नति कर बाबू बनाया गया, बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों का समायोजन व सफाई नायक नहीं बनाया गया। देश भावना के चलते ठीक नहीं है। संविदा कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश पूर्व की भांति दिया जाये, बैकलॉक सफाईकर्मी जो प्रत्येक सर्किल से लिये गये हैं इन्हीं के क्षेत्रों में भेजकर ट्रैक्टर से कूड़ा उठवाया जाये, पालिका के किसी भी सफाई कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु होने पर कंडोलेंस किया जाये, कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, ऐरियर बकाया है उसे दिया जाये, महिला कर्मचारियों को उनके छोटे बच्चे स्कूल जाने की दृष्टि से ७ बजे कार्य पर बुलाया जाये, बैकलांक सफाई कर्मचारियों के भत्ते, ऐरियर का भुगतान जीपीएस खाते में नहीं भेजा गया। फंड भी नहीं काटा जा रहा है। कर्मचारियों को एनएससी बनाकर उपलब्ध करायी जाये, समय-समय पर महंगाई भत्ते का ऐरियर जुलाई २०२० व २१ से १४ प्रतिशत, अगस्त २०२१ से नवंबर २०२१ तक ३ प्रतिशत, जनवरी २०२२ से जुलाई २०२२ तक ३ प्रतिशत, दिसंबर २०२२ से जनवरी २०२३ तक ४ प्रतिशत भत्ता दिया जाये, सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों को भत्ते का भुगतान दिया जाये आदि मांगों को पूरा किया जाये। इस मौके पर दीपक, बाबू, रामलखन वाल्मीकि मौजूद रहे।