कैसीनो में एंट्री की फीस एक लाख रुपये रखी गई थी
मेरठ के गढ़ रोड स्थित भाजपा नेता नवीन अरोड़ा के थ्री स्टार होटल हारमनी इन में पुलिस ने छापा मारकर कैसीनो पकड़ा। यहां दिल्ली और मुंबई की माॅडल्स को ग्राहकों की टेबल पर सर्विस देने के लिए लगाया हुआ था। ये माॅडल्स आधे-अधूरे कपड़ों में फ्लोर पर डांस कर रही थीं। शहर के तकरीबन 50 रईसजादे इस कैसीनो में पहुंचे थे, लेकिन पुलिस के छापे की भनक लगते ही 35 से ज्यादा लोग फरार हो गए। पुलिस ने माैके से 15 रईसजादों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मेरठ में भाजपा नेता नवीन अरोड़ा का होटल हारमनी इन है। इसी आलीशान होटल में पहली मंजिल पर तकरीबन साै टेबल लगाकर कैसीनो खेला जा रहा था। यहां खाने पीने से लेकर और कैसीनो से जुड़ा सभी इंतजाम किया गया था। एसएसपी के नेतृत्व में एसपी सिटी की टीम ने होटल में कैसीनो गेम की सूचना पर छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। तकरीबन 35 से ज्यादा रईसजादे पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग निकले जबकि 20 को पुलिस ने भीतर ही घेर लिया। पुलिस को छापेमारी के दौरान 1.5 करोड़ काइन बरामद हुए हैं। छह युवतियों और 15 रईसजादों से पूछताछ जारी है। मामले में मालिक सहित छह पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच पड़ताल में सामने आया कि कैसीनो में एंट्री की फीस एक लाख रुपये रखी गई थी। शहर के कई नेता और व्यापारी भी यहां माैजूद थे। एसएसपी ने बताया कि होटल में अवैध तरीके से कैसीनो चल रहा था। होटल मालिक नवीर अरोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। होटल मालिक से सीओ ने पूछताछ की। सीओ दौराला शुचिता सिंह भी माैके पर पहुंची। सीओ ने मालिक नवीन अरोड़ा से पूछताछ की। कैसीनो पार्टी में कहां-कहां से लोग शामिल हुए हैं। इन सब की जानकारी होटल मालिक से सीओ ने ली है। गौरतलब है कि मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र में होटल हार्मनी इन मौजूद है जोकि शहर के नामचीन होटल में शुमार है। इस होटल के मालिक नवीन अरोड़ा है जोकि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और इन्हीं के होटल में अवैध रूप से चलता हुआ कैसीनो देर रात पुलिस ने पकड़ा था। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान होटल में हड़कंप मच गया था। वहीं पुलिस अब गिरफ्तार किए गए लोगों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है । साथ ही साथ पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई के बाद इस बात की भी जांच शुरू कर दी है कि होटल में अन्य औपचारिकताएं पूरी की गई थी या नहीं । साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि होटल के सीसीटीवी को भी कब्जे में ले लिया गया है और उसकी भी जांच की जा रही है।