फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महिला पंतजलि योग समिति एडवांस योग विज्ञान शिविर का आयोजन नुनहाई स्थित दुर्गा मंदिर में किया गया। जिसमें राज्य प्रभारी वंदना ने योग से होने वाले फायदों की जानकारी दी।
योग ऋषि स्वामी महाराज के आशीर्वाद से एवं साध्वी आचार्य डॉ0 देवप्रिया मार्गदर्शन में राज्य प्रभारी वंदना ने नुनहाई स्थित दुर्गा मंदिर में योग शिविर एवं योग सभा का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि वह विगत 20 वर्षों से योग की सेवा दे रही। स्वामी महाराज ने भारतीय शिक्षा बोर्ड का गठन करके भारत के संस्कृति मूल्य एवं परंपराओं को बच्चों के भीतर स्थापित करने का मार्ग बनाया है, ऐसे में बच्चों के माता-पिता की बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है कि वह इस भावना को समझें और भारतीय शिक्षा बोर्ड में अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए आगे आए। भारतीय शिक्षा बोर्ड भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड है। इस अवसर पर दीप्ति, अंजली, राकेश, एवं महिला पतंजलि योग समिति की समस्त बहनें उपस्थिति रही।